सऊदी अरब के अधिकारियों ने सोमवार को उन रिपोर्टों को खारिज कर दिया जिसमें कहा जा रहा था कि किंगडम शराब पर लगे प्रतिबंध को हटा रहा है. सऊदी अधिकारियों ने कहा है कि शराब को लेकर सऊदी अरब की नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
सऊदी अरब शराब पर 73 साल पहले लगा प्रतिबंध हटा रहा है, यह खबर सबसे पहले एक वाइन ब्लॉग में प्रकाशित हुई. हालांकि, इसमें बिना किसी सूत्र के यह खबर दी गई थी. इसके बाद अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने भी इस खबर को छापा और कहा कि सऊदी अरब फीफा वर्ल्ड कप 2034 को होस्ट करने की तैयारी कर रहा है और इसी क्रम में उसने शराब से प्रतिबंध हटाया है.
रिपोर्टों में कहा गया कि 'पाबंदी हटने के बाद सऊदी अरब में शराब की बिक्री कुछ इलाकों तक सीमित होगी. शराब किंगडम के 600 जगहों पर बेची जाएगी जिसमें मुख्य रूप से पर्यटकों के लिए बनाए गए लग्जरी होटल्स, रिजॉर्ट्स और पर्यटन स्थल शामिल होंगे. सऊदी अरब का नया बन रहा नियोम शहर, सिंदाला और रेड सी प्रोजेक्ट ऐसे कुछ स्थान हैं, जहां शरीब बेचने की इजाजत होगी.'
मीडिया रिपोर्टों में कहा गया कि सऊदी अरब में केवल बीयर, वाइन और साइडर जैसे एल्कोहलिक ड्रिंक्स को बेचने की इजाजत होगी. जिन ड्रिंक्स में एल्कोहल की मात्रा ज्यादा होती है, उनकी बिक्री पर फिलहाल पाबंदी रहेगी. इसके साथ ही घरों, दुकानों या सार्वजनिक जगहों पर शराब की इजाजत नहीं होगी और व्यक्तिगत तौर पर शराब का उत्पादन भी बैन रहेगा.
इस्लाम के पवित्र शहरों का घर सऊदी नहीं हटा रहा शराब से बैन
हालांकि, सऊदी अधिकारियों ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से बात करते हुए इन रिपोर्टों को खारिज किया है. इस्लामिक देश सऊदी अरब इस्लाम के दो पवित्र शहरों मक्का और मदीना का घर है. इस्लाम में शराब हराम है और सऊदी में इसे लेकर कड़े कानून हैं. हालांकि, देश की रूढ़िवादी इस्लामिक छवि को सुधारने के लिए किंगडम के वास्तविक शासक क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने कई सुधार किए हैं ताकि विदेशी पर्यटकों और निवेश को आकर्षित किया जा सके.
क्राउन प्रिंस के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट 'विजन 2030' के तहत देश की तेल आधारित अर्थव्यवस्था में विविधता लाने के लिए कई बड़े सुधार किए हैं जिनमें सामाजिक सुधार भी शामिल हैं जैसे सिनेमा और संगीत को बढ़ावा देना, मिक्स्ड जेंडर कल्चरल इवेंट्स को आयोजित करना शामिल है.
बड़े स्पोर्ट्स इवेंट्स को होस्ट करना भी विजन 2030 का ही हिस्सा है. सऊदी अरब इसके लिए सभी तरह के टेक्नोलॉजी से युक्त आधुनिक स्टेडियम बना रहा है और इवेंट के लिए देश में आने वाले दर्शकों की हर सुविधा को ध्यान में रख रहा है. इसी बीच खबर आई थी कि वो शराब पर लगे प्रतिबंध को हटा रहा है लेकिन सऊदी अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि शराब पर प्रतिबंध जारी रहेगा.