हज के लिए इस साल इलेक्ट्रॉनिक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन खुलते ही सिर्फ 24 घंटे में साढे चार लाख आवेदन आ गए. ये सारे आवेदन अकेले सऊदी अरब से ही आए हैं क्योंकि इस बार भी पिछले साल की तरह विदेशी नागरिकों को हज यात्रा की अनुमति नहीं दी गई है.
अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब के हज और उमरा मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई है कि आवेदन करने वालों में 60 फीसदी पुरुष और 40 फीसदी महिलाएं हैं. 2021 में हज के लिए सऊदी अरब के सिर्फ 60,000 नागरिकों को ही इजाजत दी जाएगी. कोरोना महामारी को देखते हुए हज यात्रियों को सख्त कोविड सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. हज के लिए सऊदी अरब के नागरिक 23 जून की रात 10 बजे तक आवेदन कर सकते हैं.
हज और उमरा मंत्रालय के डिप्टी मंत्री डॉ. अब्दुलफत्ताह मशात ने बताया कि इस साल हज के दौरान पवित्र स्थलों पर 18 साल से ऊपर की उम्र वालों को ही जाने की अनुमति होगी. अल इखबारिया टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में मशात ने कहा कि बच्चे वैक्सीन लेने वाले ग्रुप में नहीं है इसलिए उन्हें पवित्र स्थलों में नहीं जाने दिया जाएगा.
50 साल से ऊपर वालों को प्राथमिकता
इस बार हज के लिए प्राथमिकता ऐसे लोगों को दी जाएगी जिनकी उम्र 50 साल से ज्यादा है और जिन्होंने अपने जीवन में पहले कभी हज नहीं किया.
कोरोना म्यूटेशंस-वैक्सीन की वजह से हुई देरी, जल्द करेंगे हज 2021 के डिटेल्स का ऐलानः सऊदी अरब
मंत्रालय ने मंगलवार को अपने ट्विटर हैंडल पर ऐसी तस्वीरें जारी कीं जिनमें कैंप आवंटन के पहले चरण के लिए अधिकारियों ने बैठक की थी. ये कैंप संस्थानों और कंपनियों को घरेलू हज यात्रियों के लिए आवंटित किए गए हैं. मंत्रालय के मुताबिक तैयारियां इस हफ्ते के आखिर तक जारी रहेंगी. हज यात्रा के लिए स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं पर सबसे ज्यादा जोर दिया जा रहा है.
सऊदी अरब सरकार ने हज यात्रियों के लिए 2.36 लाख रुपये से लेकर सवा तीन लाख रुपये के तीन पैकेज घोषित किए गए हैं. एक बार आवेदन स्वीकार हो जाने के बाद आवेदक को तीन घंटे में ही भुगतान करना होगा नहीं तो वो रजिस्ट्रेशन रद्द हो जाएगा.