scorecardresearch
 

सलमान खुर्शीद का सऊदी अरब दौरा संपन्न

विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद का चार दिवसीय सऊदी अरब दौरा सोमवार को संपन्न हो गया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय शीर्ष नेतृत्व के साथ ‘निताकत कानून’, आतंकवाद निरोधक उपायों और ऊर्जा सुरक्षा सहित कई मुद्दों पर बातचीत की.

Advertisement
X

विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद का चार दिवसीय सऊदी अरब दौरा सोमवार को संपन्न हो गया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय शीर्ष नेतृत्व के साथ ‘निताकत कानून’, आतंकवाद निरोधक उपायों और ऊर्जा सुरक्षा सहित कई मुद्दों पर बातचीत की.

पिछले शुक्रवार को यहां पहुंचे खुर्शीद का कार्यक्रम बहुत व्यस्त था. उन्हें सऊदी अधिकारियों के साथ एक के बाद एक कई बैठकें करनी थी.

खुर्शीद ने अपने सऊदी समकक्ष शहजादा सउद अल-फैसल से करीब तीन घंटे लंबी बैठक की.

एक अहम घटनाक्रम के तहत भारत और सऊदी अरब ने आतंकवाद-निरोधक अपने सहयोग को और मजबूत करने का फैसला किया है. रियाद द्वारा मुंबई हमलों के आरोपी अबु जंदल के प्रत्यर्पण के बाद यह फैसला किया गया है.

आतंकवाद से मुकाबले का मुद्दा भारत और सऊदी अरब के बीच सहयोग के एक प्रमुख मुद्दे के तौर पर उभर रहा है. पाकिस्तान के साथ अपने संबंधों के बावजूद सऊदी अरब वहां के साथ-साथ पूरे क्षेत्र में चरमपंथ के उदय को लेकर चिंतित है.

Advertisement

खुर्शीद ने कहा, ‘हमने आतंकवाद के मुद्दे पर चर्चा की और आतंकवाद के खिलाफ अपने सहयोग को और मजबूत बनाने पर सहमत हुए. यह रियाद घोषणा-पत्र का एक अहम बिंदु है. इस घोषणा-पत्र पर 2010 में हस्ताक्षर हुए थे.’ सऊदी अरब के विदेश मंत्री ने भी निताकत कानून पर भारत की शंकाएं दूर करने की कोशिश की और कहा कि ‘भारतीय कामगारों के सर्वश्रेष्ठ हित’ में ‘प्रक्रियाएं’ अपनायी गयी हैं.

दोनों नेताओं के बीच बातचीत में निताकत कानून और सउदी अरब में तय अवधि से अधिक समय से रह रहे कामगारों की पहचान के लिए जारी अभियान के मुद्दों पर चर्चा हुई .

खुर्शीद ने शहजादा सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सऊद से भी मुलाकात की और उन्हें प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की ओर से सऊदी शाह के लिए लिखा पत्र सौंपा.

पिछले पांच साल में भारत के किसी विदेश मंत्री ने पहली बार सऊदी अरब का दौरा किया है. सऊदी अरब ही भारत को सबसे ज्यादा तेल की आपूर्ति करता है.

साल 2008 में तत्कालीन विदेश मंत्री प्रणब मुखर्जी ने सऊदी अरब का दौरा किया था.

Advertisement
Advertisement