scorecardresearch
 

सीरिया में रूसी विमान ने अमेरिका समर्थित सैनिकों पर की बमबारी

अमेरिका के एक शीर्ष जनरल ने कहा कि रूसी फायटर जेट ने उत्तरी सीरिया के विभिन्न छोटे गांवों में अमेरिका समर्थित लड़ाकों पर बमबारी की, क्योंकि उन्हें गलती से यह लगा कि क्षेत्र में इस्लामिक स्टेट के बल मौजूद हैं.

Advertisement
X
इस बमबारी में कई लोग हताहत हुए हैं
इस बमबारी में कई लोग हताहत हुए हैं

अमेरिका के एक शीर्ष जनरल ने कहा कि रूसी फायटर जेट ने उत्तरी सीरिया के विभिन्न छोटे गांवों में अमेरिका समर्थित लड़ाकों पर बमबारी की, क्योंकि उन्हें गलती से यह लगा कि क्षेत्र में इस्लामिक स्टेट के बल मौजूद हैं.

अमेरिकी सेना के लेफ्टीनेंट जनरल स्टीफन टाउनसेंड ने बताया कि रूसी और सीरिया ई शासन के विमानों ने मंगलवार को एलेप्पो प्रांत के अल बाब के दक्षिण पूर्व में कई गांवों पर हमला किया. इसके चलते कई लोग हताहत हुए जिनकी संख्या अभी स्पष्ट नहीं है.

टाउनसेंड ने कहा, 'रूसी विमानों ने संभवत: यह अनुमान लगाया कि आईएस लड़ाके क्षेत्र से बाहर निकल रहे हैं तथा बाहर निकल रहे बल जेहादियों के हैं.'

Advertisement
Advertisement