राष्ट्रपति चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रंप के सहयोगी रहे तीन लोगों को आरोपी बनाए जाने के बाद इस चुनाव में रूसी हस्तक्षेप की जांच आगे बढ़ गई है. इसी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
ट्रंप के चुनाव अभियान के पूर्व अध्यक्ष पॉल मानफोर्ट और ट्रंप के एक अन्य पूर्व सहयोगी रूस से संबंधित मामले की जांच में आरोप तय किये जाने के दौरान अदालत में उपस्थित हुए और अमेरिका के खिलाफ साजिश रचने, मनीलॉन्ड्रिंग और अन्य आरोपों पर खुद को निर्दोष बताया.
दोनों को क्रमश: एक करोड़ और 50 लाख डॉलर देने पर अदालत ने रिहा किया है और उन्हें नजरबंद रखा गया है. कल लीक हुई याचिका से जुड़े कुछ दस्तावेजों के मुताबिक ट्रंप के एक अन्य पूर्व सहयोगी जॉर्ज पापाडोपौलोस ने क्रेमलिन से जुड़े अपने संबंध को लेकर एफबीआई के समक्ष झूठ बोलने की बात स्वीकार की है.