
रूस और यूक्रेन का युद्ध अब महायुद्ध में बदल चुका है, रूस अब यूक्रेन में महा-तबाही मचा रहा है. यूक्रेन का चप्पा-चप्पा इस महायुद्ध की गवाही दे रहा है. 8 दिन में रूस ने यूक्रेन की सूरत बिगाड़ कर रख दी है, लेकिन यूक्रेन भी इस युद्ध में पीछे नहीं हट रहा है. रूस के बरसते बम और मिसाइल शहर के शहर तबाह व बर्बाद कर चुके हैं. इसके बावजूद भी यूक्रेन सरेंडर करने को तैयार नहीं है. आइए जानते हैं कि जंग के 8वें दिन यूक्रेन की हालत कितनी बदतर हो चुकी है.
जंग के 8वें दिन रूस ने यूक्रेन में महातबाही मचा दी
रूस और यूक्रेन के बीच जंग का गुरुवार को आठवां दिन था. गुरुवार को रूस ने यूक्रेन पर ताबड़तोड़ हमला किया. यूक्रेन की ओर से दावा किया गया कि चर्नीहीव हमले में 9 रूसी सैनिकों की मौत हो गई. यूक्रेन के खेरसन शहर पर रूस ने कब्जा कर लिया है. खेरसॉन के गवर्नर ने यह जानकारी दी.
खंडहर में बदला खारकीव, खेरसॉन पर रूस का कब्ज़ा
रूसी सेना ने दावा किया है कि यूक्रेन के Kherson शहर पर उनका कब्जा हो गया है. वहीं दूसरी तरफ यूक्रेन का दावा है कि 2 मार्च को उन्होंने रूस के 3 प्लेन और 2 हेलिकॉप्टर मार गिराए.

धमाकों से दहला कीव, लोग बोले 'कोई छोटा परमाणु बम फटा'
यूक्रेन की राजधानी कीव पर बुधवार की रात भी रूस के हमले जारी रहे. रूसी सेना ने कीव में मिसाइलें दागीं. कीव के दक्षिणी रेलवे स्टेशन और रक्षा मंत्रालय के पास इबिस होटल के करीब रूस ने मिसाइल दागी. राष्ट्रपति कार्यालय के मुताबिक इस हमले से हुए नुकसान को लेकर अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है.
यूक्रेन में अब तक 752 आम नागरिकों के मारे जाने का दावा
संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक रूस के हमले में यूक्रेन में अबतक 752 आम लोगों की मौत हुई है. यह आंकड़ा 1 मार्च तक का बताया जा रहा है.
महायुद्ध के बीच यूक्रेन छोड़कर भागे 10 लाख से ज़्यादा लोग
जंग की वजह से यूक्रेन छोड़ने वाले नागरिकों की संख्या 10 लाख के पार पहुंच गई है. यह सिर्फ सात दिनों में हुआ है. UNHCR का कहना है कि एक हफ्ते में यूक्रेनी जनसंख्या का 2 फीसदी भाग वहां से चला गया है.

अब रूस ने शुरू किया S-400 एयर डिफेंस सिस्टम से युद्धाभ्यास
रूस अबतक यूक्रेन पर हमले कर रहा है. लेकिन उसे अब खुद पर हमले का भी डर शायद सता रहा है. जानकारी के मुताबिक, रूस ने S-400 एयर डिफेंस सिस्टम संग युद्धाभ्यास किया है. S-400 दुश्मन के हवाई हमलों को नाकाम करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. दूसरी तरफ यूक्रेन के 15 शहरों पर रूस के हवाई हमलों का अलर्ट जारी है.
रूस के लिए बोले ज़ेलेंस्की- 'तुम्हारी लाशों से अपनी ज़मीन नहीं ढकना चाहते'
जंग के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का बयान आया है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन रूस के सैनिकों के शवों से ढकना नहीं चाहता है. जेलेंस्की ने दावा किया कि यूक्रेनी सेना ने एक हफ्ते में 9 हजार से ज्यादा रूसी सैनिकों को मार गिराया है. इसके अलावा 217 टैंक, 900 APV, 90 तोप, 11 एंटी एयरक्राफ्ट सिस्टम, 31 हेलिकॉप्टर, 30 एयरक्राफ्ट, 60 फ्यूल टैंक आदि शामिल हैं.
यूक्रेन का दावा- तबाह किए रूस के 30 फाइटर जेट, 31 हेलिकॉप्टर
यूक्रेन की ओर से दावा किया गया है कि युद्ध में रूस को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. यूक्रेन के मुताबिक, यूक्रेन ने रूस के 30 प्लेन, 374 ऑटो मोबाइल्स टेक्निक्स, 42 MLRS, 900 AFV, 31 हेलीकॉप्टर, 90 आर्टिलेरियन सिस्टम, 2 कटर, 217 टैंक, 11 एंटीएयर डिफेंस, 3 यूएवी को नष्ट कर दिया है. साथ ही दावा किया गया है कि अब तक रूस के 9000 सैनिकों को भी मार गिराया गया है.

रूस बोला, अमेरिका से आदेश ले रहा है यूक्रेन
जंग के बीच रूसी विदेश मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि यूक्रेन संकट को खत्म कर लिया जाएगा. वह बोले कि यूक्रेन वॉशिंगटन (अमेरिका) से ऑर्डर लेता है. उन्होंने कहा कि रूस-यूक्रेन के बीच आज ही दोबारा बातचीत होगी.
अब आपको रूस-यूक्रेन युद्ध की आज की बड़ी बातें बताते हैं....
- कीव के उत्तर में बढ़ी रही है रूस की सेना
- पुतिन ने कहा यूक्रेन बातचीत में जितनी देर करेगा, मांग उतनी बढ़ेगी
- रूस के राष्ट्रपति पुतिन बोल यूक्रेन का विसैन्यीकरण हो
- यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि पुतिन को खामियाज़ा भुगतना होगा
- यूक्रेन के विदेश मंत्री ने कहा रूस बंद करे बमबारी
- यूक्रेन ने दावा किया है कि अबतक जंग में रूस के 9 हज़ार सैनिक मारे गए हैं
- युद्ध को लेकर फ्रांस के राष्ट्रॅपति मैक्रॉं से पुतिन ने 90 मिनट तक बातचीत की है
- पुतिन बोल रहे हैं कि लक्ष्य हासिल होने तक मिशन जारी रहेगा
(रिपोर्ट- आजतक ब्यूरो)