रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के दौरान एक वॉलंटियर को वीडियो बनाना भारी पड़ सकता था. दरअसल, वॉलंटियर यूक्रेन पर रूस के हमलों के बीच एक बिल्डिंग के नीचे खड़ा होकर वीडियो रिकार्डिंग कर रहा था. इसी दौरान एक रॉकेट बिल्डिंग पर जा गिरा. बिल्डिंग पर रॉकेट के गिरने के बाद वॉलंटियर वहां से तुरंत भागा और एक छत के नीचे अपनी जान बचाई. इस दौरान वॉलंटियर द्वारा बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वॉलंटियर के संबंध में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है.
क्या है वीडियो में
Eastern European मीडिया के NEXTA नाम के ट्विटर प्रोफाइल पर ये वीडियो पोस्ट किया गया है. वीडियो में दिख रहा है कि वॉलंटियर बिल्डिंग के नीचे खड़ा होकर कुछ बोल रहा था जिसे वह रिकार्ड कर रहा था. इतने में एक रॉकेट की आवाज आती है. इसके बाद वॉलंटियर ऊपर की ओर देखता है और थोड़ी ही देर में रॉकेट बिल्डिंग से टकरा जाता है.
बिल्डिंग से रॉकेट टकराने के बाद जोरदार आवाज आती है और ऊपर से कांच के टुकड़े नीचे गिरने लगते हैं. इससे पहले की कांच का टुकड़ा वॉलंटियर पर गिरता वह सामने एक छत के नीचे जाकर अपनी जान बचा लेता है. बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग का आज सातवां दिन है. जंग के दौरान तबाही के मंजर वाले फोटोज और वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर दिखते रहते हैं.