scorecardresearch
 
Advertisement

Russia Ukraine War Live: यूक्रेन की सेना ने मरिंका पर कब्जे का किया दावा, मारियूपोल में भीषण संघर्ष जारी

aajtak.in | कीव | 20 अप्रैल 2022, 5:39 AM IST

रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. करीब दो महीने से जारी जंग अब और भी भीषण होती जा रही है. रूस ने यूक्रेन के शहरों पर हमले तेज कर दिए हैं.

खारकीव में भी जंग जारी (फोटोः पीटीआई) खारकीव में भी जंग जारी (फोटोः पीटीआई)

रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. करीब दो महीने से जारी जंग अब और भी भीषण होती जा रही है. रूस ने यूक्रेन के शहरों पर हमले तेज कर दिए हैं. रूसी बम और मिसाइलें यूक्रेन के शहरों पर कहर बरपा रही हैं. पूर्वी यूक्रेन के डोनेत्स्क के मरिंका शहर पर यूक्रेनी सेना ने फिर से कब्जा कर लिया है. वहीं, मारियूपोल में भीषण संघर्ष जारी है. रूस-यूक्रेन युद्ध से जुड़े अपडेट्स के लिए Aajtak.in पर जुड़े रहें...

5:39 AM (3 वर्ष पहले)

बढ़ती मुद्रास्फीति का कारण है युद्ध- बाइडेन

Posted by :- Bikesh Tiwari

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को बढ़ती मुद्रास्फीति का बड़ा कारण बताया है. बाइडेन ने कहा है कि कोरोना महामारी के बाद तानाशाह पुतिन के कारण मुद्रास्फीति 40 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी. उन्होंने कहा कि यूक्रेन पर रूसी आक्रमण के बाद दुनियाभर में गैस और खाद्य तेल की कीमतों में इजाफा हुआ. इस युद्ध का वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं पर असर जारी रहेगा.

4:27 AM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन का दावा- मार गिराया रूसी हेलिकॉप्टर

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूक्रेन ने दावा किया है कि डॉनबॉस इलाके में पिछले 24 घंटों में रूस के 12 टैंक नष्ट कर दिए गए हैं. यूक्रेन का दावा है कि रूस का एक आर्टिलरी सिस्टम, 28 बख्तरबंद वाहन, एक सुखोई-34 एयरक्राफ्ट, एक केए-52 हेलिकॉप्टर, चार UAV और एक क्रूज मिसाइल नष्ट कर दी गई है.

4:23 AM (3 वर्ष पहले)

जो बाइडेन ने सहयोगियों से की बात

Posted by :- Bikesh Tiwari

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन के लिए अंतरराष्ट्रीय मदद पर अपने सहयोगियों के साथ चर्चा की है. 

4:21 AM (3 वर्ष पहले)

खेरसॉन में रूसी सेना ने खोदी सड़क

Posted by :- Bikesh Tiwari

रूसी सेना ने खेरसॉन पर कब्जे के बाद स्निहुरिवका से जोड़ने वाले राजमार्ग और आसपास के ग्राउंड की खुदाई कर डाली है. यूक्रेनी मीडिया के मुताबिक 18 अप्रैल की पूरी रात रूसी सेना ने यही किया.

Advertisement
4:17 AM (3 वर्ष पहले)

कनाडा ने पुतिन की बेटियों पर लगाया बैन

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूक्रेन युद्ध के बीच कनाडा ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की दो बेटियों के साथ ही 12 अन्य पर बैन लगा दिया है. ग्लोबल अफेयर्स कनाडा के मुताबिक रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव की पत्नी भी प्रतिबंध के दायरे में हैं.

Advertisement
Advertisement