खारकीव में भी जंग जारी (फोटोः पीटीआई) रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. करीब दो महीने से जारी जंग अब और भी भीषण होती जा रही है. रूस ने यूक्रेन के शहरों पर हमले तेज कर दिए हैं. रूसी बम और मिसाइलें यूक्रेन के शहरों पर कहर बरपा रही हैं. पूर्वी यूक्रेन के डोनेत्स्क के मरिंका शहर पर यूक्रेनी सेना ने फिर से कब्जा कर लिया है. वहीं, मारियूपोल में भीषण संघर्ष जारी है. रूस-यूक्रेन युद्ध से जुड़े अपडेट्स के लिए Aajtak.in पर जुड़े रहें...
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को बढ़ती मुद्रास्फीति का बड़ा कारण बताया है. बाइडेन ने कहा है कि कोरोना महामारी के बाद तानाशाह पुतिन के कारण मुद्रास्फीति 40 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी. उन्होंने कहा कि यूक्रेन पर रूसी आक्रमण के बाद दुनियाभर में गैस और खाद्य तेल की कीमतों में इजाफा हुआ. इस युद्ध का वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं पर असर जारी रहेगा.
यूक्रेन ने दावा किया है कि डॉनबॉस इलाके में पिछले 24 घंटों में रूस के 12 टैंक नष्ट कर दिए गए हैं. यूक्रेन का दावा है कि रूस का एक आर्टिलरी सिस्टम, 28 बख्तरबंद वाहन, एक सुखोई-34 एयरक्राफ्ट, एक केए-52 हेलिकॉप्टर, चार UAV और एक क्रूज मिसाइल नष्ट कर दी गई है.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन के लिए अंतरराष्ट्रीय मदद पर अपने सहयोगियों के साथ चर्चा की है.
रूसी सेना ने खेरसॉन पर कब्जे के बाद स्निहुरिवका से जोड़ने वाले राजमार्ग और आसपास के ग्राउंड की खुदाई कर डाली है. यूक्रेनी मीडिया के मुताबिक 18 अप्रैल की पूरी रात रूसी सेना ने यही किया.
यूक्रेन युद्ध के बीच कनाडा ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की दो बेटियों के साथ ही 12 अन्य पर बैन लगा दिया है. ग्लोबल अफेयर्स कनाडा के मुताबिक रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव की पत्नी भी प्रतिबंध के दायरे में हैं.