scorecardresearch
 

Russia Ukraine war: रूस पर लगे सभी प्रतिबंध हट सकते हैं, लेकिन अमेरिका ने पुतिन के सामने ये शर्त रखी

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध भीषण रूप ले चुका है. अमेरिका ने रूस को एक प्रस्ताव दिया है कि अगर वो युद्ध रोक देता है तो उस पर लगे प्रतिबंधों को हटाया जा सकता है. राष्ट्रपति पुतिन ने अभी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

Advertisement
X
अमेरिका ने रूस के सामने रखी बड़ी शर्त
अमेरिका ने रूस के सामने रखी बड़ी शर्त
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अमेरिका बोला- युद्ध रोको, प्रतिबंध हट जाएंगे
  • पुतिन ने नहीं दिया कोई जवाब, युद्ध जारी

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध में अमेरिका भी एक सक्रिय भूमिका निभा रहा है. उसने युद्ध में अपनी सेना तो नहीं भेजी है, लेकिन उसकी तरफ से रूस पर तमाम तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं. कुछ दिन पहले तो राष्ट्रपति बाइडेन ने रूस के लिए अमेरिका का एयरस्पेस भी बंद कर दिया. लेकिन अब अमेरिका की तरफ से रूस को एक प्रस्ताव दिया गया है. ये प्रस्ताव तमाम प्रतिबंध हटाने को लेकर है.

अमेरिका ने कहा है कि अगर रूसी सेना यूक्रेन में जारी युद्ध को समाप्त कर देती है, तो उन पर लगे प्रतिबंधों को हटाया जा सकता है. लेकिन स्पष्ट कहा गया है कि यूक्रेन पर जारी सैन्य कार्रवाई को रोकना पड़ेगा. अभी तक रूस की तरफ से इस प्रस्ताव पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. लेकिन ये पहली बार है जब अमेरिका ने आगे आकर रूस के सामने ऐसा ऑफर रखा है. 

इस समय रूस पर अमेरिका ने कई तरह के प्रतिबंध लगा रखे हैं. दूसरे देशों ने भी कड़े सेंशन लगाए हैं. ऐसे में रूसी अर्थव्यवस्था पूरी तरह बर्बाद हो गई है. लेकिन अब अमेरिका ने उसी डूबती अर्थव्यवस्था को बचाने का ऑफर रूसी राष्ट्रपति पुतिन को दे दिया है. वे इसे स्वीकार करते हैं या नहीं, ये आने वाले दिनों में साफ हो जाएगा. लेकिन अभी के लिए जमीन पर स्थिति विस्फोटक बनी हुई है. 

Advertisement

रूसी सेना की तरफ से यूरोप के सबसे बड़े न्यूक्लियर प्लांट पर हमला कर दिया गया है. उस हमले की वजह से वहां के एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिस में आग लग गई है. रिएक्टर्स को सुरक्षित कर दिया गया है, लेकिन आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है. इस एक हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने Zelensky से फोन पर बात की है और ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने भी सुरक्षा परिषद की आपात बैठक बुलाई है.

वैसे इस सब के अलावा रूस और यूक्रेन के बीच दूसरे दौर की बातचीत भी हो चुकी है. युद्ध रोकने को लेकर तो कोई सहमति नहीं बनी है, लेकिन मानवीय कॉरिडोर बनाने पर विचार किया जा रहा है जिससे यूक्रेन से सभी फंसे लोगों को बाहर निकाला जा सके.

Advertisement
Advertisement