scorecardresearch
 

रूस 2015 तक कक्षा में 68 अंतरिक्ष यान स्थापित करेगा

रूस 2015 तक कक्षा में 68 अंतरिक्ष यान स्थापित करेगा. वह अपने संचार उपग्रहों की संख्या को भी 2020 तक दुगना कर 44 कर लेगा.

Advertisement
X

रूस 2015 तक कक्षा में 68 अंतरिक्ष यान स्थापित करेगा. वह अपने संचार उपग्रहों की संख्या को भी 2020 तक दुगना कर 44 कर लेगा.

सेंट्रल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ मशीन बिल्डिंग के उपप्रमुख अनातोली मालचेंको ने कहा, 'रूस के संघीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के तहत हमलोग 2013-2015 के बीच 68 अंतरिक्ष यान प्रक्षेपित करेंगे.' उन्होंने बताया कि अंतरिक्ष कार्यक्रम के मसौदे की मंजूरी मिलने के बाद 2020 तक यह संख्या 113 हो सकती है.

रूस की योजना 2020 तक अपने संचार उपग्रहों की संख्या 26 से बढ़ाकर 44 करने की भी है. इससे अंतरराष्ट्रीय संचार बाजार में रूस की हिस्सेदारी 2.5 प्रतिशत से बढ़कर 3.5 प्रतिशत हो जाएगी. उन्होंने कहा कि रूस 2020 तक दूर संवेदी उपग्रह डी33 की संख्या भी चार से बढ़ाकर 26 करेगा.

Advertisement
Advertisement