scorecardresearch
 

अफगानिस्तान में तालिबान का आतंक जारी, कंधार एयरपोर्ट पर रॉकेट दागे, सभी उड़ानें रद्द

अफगानिस्तान में सेना और तालिबान के बीच जारी संघर्ष के बीच कंधार एयरपोर्ट पर हमला हुआ है. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, कंधार एयरपोर्ट पर रॉकेट से हमले किए गए हैं. इसके बाद सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है.

Advertisement
X
कंधार एयरपोर्ट पर तीन रॉकेट हमले हुए हैं. (फाइल फोटो-AP)
कंधार एयरपोर्ट पर तीन रॉकेट हमले हुए हैं. (फाइल फोटो-AP)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एयरपोर्ट पर तीन हमले होने की खबर
  • कंधार में तेजी से बढ़ रहा है तालिबान

अफगानिस्तान (Afghanistan) के कंधार एयरपोर्ट (Kandhar Airport) पर रॉकेट हमले (Rocket Attack) होने की खबरें आ रही हैं. बताया जा रहा है कि तालिबान (Taliban) ने एयरपोर्ट पर तीन रॉकेट हमले किए हैं, जिसके बाद सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है.

अफगानिस्तान की धरती से अमेरिकी सेना की वापसी के बाद से ही अफगान सेना और तालिबान के बीच संघर्ष जारी है. बीते कुछ दिनों से तालिबान ने हमले तेज कर दिए हैं. तालिबान अब कंधार पर कब्जा करने की कोशिश में है, जो अब भी काफी हद तक अफगान सेना के नियंत्रण में हैं. 

न्यूज एजेंसी AFP ने कंधार एयरपोर्ट के अधिकारियों से हवाले से रॉकेट हमले की पुष्टि की है. एजेंसी ने एयरपोर्ट के चीफ मसूद पश्तून के हवाले से बताया है कि दक्षिणी अफगानिस्तान में स्थित कंधार एयरपोर्ट पर कम से कम तीन रॉकेट हमले किए गए हैं. इन हमलों के बाद एयरपोर्ट से उड़ने वालीं सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है.

कंधार पर कब्जे की कोशिश में तालिबान

कंधार अभी भी अफगान सरकार के नियंत्रण में है, लेकिन यहां तालिबान तेजी से कब्जा करने की कोशिश कर रहा है. कंधार अफगानिस्तान के महत्वपूर्ण शहरों में से एक है. बीते कुछ दिनों से यहां तालिबान ने हमले तेज कर दिए हैं. रॉकेट हमले हो रहे हैं. मासूम लोगों को मारा जा रहा है. हालात ये हैं कि लोग अपना घर छोड़कर रिफ्यूजी कैम्प में रहने को मजबूर हैं.

Advertisement

सरकार ने कंधार में एक रिफ्यूजी कैम्प बनाया है, जिसमें 11 हजार से ज्यादा परिवार रह रहे हैं. कंधार के सांसद सैयद अहमद सैलाब ने कुछ दिन पहले बताया था कि ईद के बाद तालिबान ने अफगानी फौज पर हमले तेज कर दिए हैं. पूरे कंधार में आम लोग तालिबान और फ़ौज के बीच जारी संघर्ष के बीच फंस गए हैं और हालत ये है कि सैकड़ों गांवों से हज़ारों लोग सुरक्षित ठिकानों की तलाश में घर से भागने को मजबूर हैं. 

85% इलाके पर तालिबान का कब्जा!

अप्रैल 2021 में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने सितंबर तक अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी का ऐलान कर दिया था. इसके बाद से ही तालिबान दोबारा एक्टिव हो गया और हमले तेज कर दिए. अफगान फौज पीछे हटते गई और तालिबान का कब्जा बढ़ता चला गया. तालिबान का दावा है कि वो अब तक अफगानिस्तान के 85 फीसदी से ज्यादा इलाके पर कब्जा कर चुका है. 

काबुल के बाद अफगानिस्तान के दूसरे सबसे बड़े शहर कंधार के कई चेक पोस्ट पर तालिबान कब्जा जमा चुका है. शहर पर कब्जे की लड़ाई तेज है. पाकिस्तान से सटे इलाकों में सभी चेकपोस्ट तालिबान के कब्जे में हैं. ताजिकिस्तान बॉर्डर पर तो तालिबान के हमले के बीच अफगान सैनिकों को भागकर ताजिकिस्तान में शरण तक लेना पड़ा.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement