एक भारतीय मूल के व्यवसायी के स्टोर पर न्यूजीलैंड में युवा हथियारबंद लुटेरों के एक समूह ने हमला किया और भयानक घटना के दौरान उन्होंने एक कर्मचारी की गर्दन पर चाकू रख दिया. न्यूजीलैंड हेराल्ड अखबार के मुताबिक वेप स्टोर के मालिक सिद्धू नरेश ने कहा कि नॉर्थ आइलैंड के हैमिल्टन में उनके स्टोर को शुक्रवार को चार युवा अपराधियों ने निशाना बनाया.
नरेश ने कहा, 'मेरे कर्मचारियों को घुटने टेकने के लिए मजबूर किया गया था और उनकी गर्दन पर चाकू रख दिया गया था. वे आए और सब कुछ तोड़ दिया, हर एक कैबिनेट को इधर-उधर कर दिया.'
16 साल के बच्चों ने किया दुकान पर हमला
रिपोर्ट के मुताबिक, नरेश को उनके कर्मचारियों ने बताया कि लुटेरों की उम्र 16 साल से ज्यादा नहीं थी. उन्होंने कहा कि अपराधियों को रोकने की कोशिश करने वाला एक शख्स हमले के दौरान घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक उनके स्टोर से करीब 4,000 न्यूजीलैंड डॉलर चोरी हो गए.
पुलिस ने नरेश को बताया कि ये वही अपराधी हो सकते हैं जिन्होंने उसके स्टोर पर हमला किया था.
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
न्यूजीलैंड में ऐसे मामले पहले भी सामने आए हैं. पिछले बुधवार को ही एक भारतीय मूल के दुकानदार जनक पटेल की हत्या के बाद यह घोषणा की गई कि सोमवार को खुदरा अपराध से निपटने के लिए नए उपायों का पालन किया दाए. जिसमें सभी छोटी दुकानों और डेयरियों के लिए फॉग कैनन सब्सिडी योजना शामिल है.
कुछ दिन पहले एक स्टोर के मालिक की हुई थी हत्या
न्यूजीलैंड हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, लूट के बाद 'रोज कॉटेज सुपररेट' में पटेल की हत्या कर दी गई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, नरेश ने कहा कि हालांकि नए उपायों से उनके कर्मचारियों को सुरक्षित रखने में मदद मिल सकती है, लेकिन वे अपराध को रोकने के लिए कुछ खास नहीं कर सके.