scorecardresearch
 

रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में दुबई में 7 भारतीयों की मौत

खलीज टाइम्स के मुताबिक, शारजाह की तरफ जाने वाली मोहम्मद बिन जाएद रोड पर दुर्घटना सुबह 4.54 बजे हुई. 14 सीटर मिनीबस सड़क पर खड़ी लॉरी से टकरा गई, जिससे यह दुर्घटना हुई.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

  • दुबई में भीषण सड़क हादसा
  • हादसे में 7 भारतीयों की मौत

दुबई में सोमवार को एक मिनीबस और लॉरी में टक्कर हो गई जिससे सात भारतीयों और एक पाकिस्तानी नागरिक की मौत हो गई. खलीज टाइम्स के मुताबिक, शारजाह की तरफ जाने वाली मोहम्मद बिन जाएद रोड पर दुर्घटना सुबह 4.54 बजे हुई. 14 सीटर मिनीबस सड़क पर खड़ी लॉरी से टकरा गई, जिससे यह दुर्घटना हुई.

दुबई ट्रैफिक पुलिस के निदेशक ब्रिगेडियर सैफ मुहैर अल मझरौई ने कहा कि मिनीबस सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे यह दुर्घटना हुई.

गल्फ न्यूज के मुताबिक, सात यात्रियों और मिनीबस के ड्राइवर का शव राशिद अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उसे शवदाहगृह भेज दिया गया.

बस में 13 यात्री और ड्राइवर सवार थे, जिसमें से सात भारतीय, एक पाकिस्तानी की मौत हो गई और एक बांग्लादेशी नागरिक के साथ ही अन्य भारतीय घायल हो गए.

Advertisement

Advertisement
Advertisement