scorecardresearch
 

इमरान खान ने सोहेल महमूद को बनाया पाकिस्तान का नया विदेश सचिव

भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त रहे अनुभवी राजनयिक सोहेल महमूद पाकिस्तान के नये विदेश सचिव होंगे. पाकिस्तान की वर्तमान विदेश सचिव तहमीना जंजुआ की जगह लेंगे.

Advertisement
X
Sohail Mahmood (File photo) ANI
Sohail Mahmood (File photo) ANI

भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त रहे अनुभवी राजनयिक सोहेल महमूद पाकिस्तान के नये विदेश सचिव होंगे. जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने मुल्तान में पत्रकारों से कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ चर्चा के बाद सोहेल महमूद को विदेश सचिव नियुक्त करने का निर्णय लिया गया. उन्होंने कहा, सोहेल महमूद, नए विदेश सचिव के रूप में नियुक्त किए जा रहे हैं. पाकिस्तान की वर्तमान विदेश सचिव तहमीना जंजुआ की जगह लेंगे.

पाकिस्तान में मौजूदा विदेश सचिव तहमीना जंजुआ 16 अप्रैल को अपने पद से सेवानिवृत्त हो रहीं हैं. कुरैशी ने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ सलाह लेने के बाद ही सोहेल महमूद को विदेश सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है. उन्होंने जंजुआ के कार्य की सराहना की और कहा कि जंजुआ ने कठिन परिस्थितियों को बेहतरीन तरीके से संभाला है. पाकिस्तान की विदेश सचिव बनने वाली जंजुआ पहली महिला थी. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि भारत में महमूद के स्थान पर किसे नियुक्त किया जायेगा. कुरैशी ने कहा कि उन्होंने शनिवार को टेलीफोन पर महमूद से बात की थी और उन्हें उनके नए पद पर नियुक्ति को लेकर बधाई दी थी. उन्होंने पुलवामा पर हुए सीआरपीएफ जवानों पर आतंकवादी हमले को ''घटना बताते" हुए कहा, महमूद एक अनुभवी राजनयिक हैं. पुलवामा घटना के तुरंत बाद ही वह चर्चा के लिए मुख्यालय आये और मुझे उनके अनुभवों से बहुत लाभ हुआ.

Advertisement

कुरैशी ने विश्वास जताते हुए कहा कि महमूद विदेश सचिव के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे. महमूद को अगस्त 2017 में भारत में उच्चायुक्त के पद पर नियुक्त किया गया था. भारत में तैनाती से पहले सोहेल तुर्की में पाकिस्तान के राजदूत भी रहे हैं. वह थाईलैंड में पाकिस्तान के राजदूत और बैंकाक स्थित यूएनईएससीपी में 4 साल तक स्थाई प्रतिनिधि भी रह चुके हैं. अपने व्यापक कूटनीतिक अनुभव के साथ वर्तमान में महमूद भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त हैं. कुरैशी ने जंजुआ को भी उनकी सेवाओं के लिए धन्यवाद दिया.

 

Advertisement
Advertisement