scorecardresearch
 

सऊदी में 13 लाख में बिकी छोटी सी बकरी! नीलामी में बिका अब तक सबसे महंगा जानवर कौन?

सऊदी अरब में एक दुर्लभ बकरी की नीलामी की गई है. बकरी को सऊदी अरब के एक नागरिक ने लाखों में खरीदा है. दुनिया में कई ऐसे जानवर है जिनकी नीलामी की कीमत अरबों रुपये तक गई है.

Advertisement
X
सऊदी अरब में छोटी सी बकरी लाखों में बिकी है (Photo- Social Media)
सऊदी अरब में छोटी सी बकरी लाखों में बिकी है (Photo- Social Media)

सऊदी अरब में एक दुर्लभ बकरी की नीलामी हुई है जिसकी कीमत सुन आपको हैरानी होगी. छोटी सी बकरी की कीमत 60 हजार सऊदी रियाल (13 लाख 55 हजार 310 रुपये) लगाई गई. बकरी की नीलामी के लिए खासतौर से आयोजन किया गया था. बकरी की दुर्लभ सुंदरता देख बोली लगाने वाले उससे बहुत प्रभावित हुए और एक सऊदी नागरिक ने 60 हजार रियाल में उसे खरीद लिया.

बकरी में ऐसा क्या खास था कि 60 हजार रियाल लगी बोली?

छोटी सी बकरी के कान सामान्य बकरियों से उलट बेहद ही बड़े हैं और वो देखने में बेहद ही प्यारी लग रही हैं. उसकी चाल-ढाल से प्रभावित होकर लोगों ने ऊंची बोली लगाई और आखिरकार बकरी लाखों में बिक गई.

सऊदी अरब में दुर्लभ किस्म के जानवरों को लेकर काफी क्रेज देखने को मिलता है.  

बकरी की इस खबर के बीच हम आपको दुनिया के उन महंगे जानवरों के बारे में बता रहे हैं जो नीलामी में लाखों-करोड़ों में बिके.

11 करोड़ 71 लाख से अधिक में बिका कुत्ता

दुर्लभ ब्रीड Red Tibetan Mastiff ब्रीड का कुत्ता Big Splash की नीलामी साल 2011 में हुई थी. कुत्ता तब 1 करोड़ चीनी युआन में बिका था जिसे आज रुपये में बदला जाए तो 11 करोड़ 71 लाख 7 हजार से अधिक रुपया होता है. यह कुत्ता अपनी खूबसूरती, ताकत की वजह से लोगों को खूब पसंद आया और एक चीनी कोयला व्यापारी ने उसे खरीदा था. Big Splash उस दौरान दुनिया का सबसे महंगा कुत्ता था जो नीलामी में बिका था.

Advertisement

40 करोड़ में नीलाम हुई गाय

बीते साल ब्राजील में एक गाय की नीलामी हुई जिसके नीलामी की कीमत सुन लोगों के होश उड़ गए. नेलोर जाति की गाय Viatina-19 FIV Mara Imoveis के लिए 48 लाख डॉलर यानी 40 करोड़ रुपये की बोली लगाई गई. इसी के साथ ही यह गाय दुनिया की सबसे महंगी गाय बन गई जिसे नीलामी में इतनी बड़ी कीमत पर खरीदा गया हो.

नेलोर जाति का गाय मूल रूप से आंध्र प्रदेश की मानी जाती हैं. राज्य के नेल्लोर जिले के नाम पर ही प्रजाति का नाम नेलोर पड़ा. ये गाय अपने सफेद फर और अनूठे कूबड़ के लिए जानी जाती हैं.

15 करोड़ में बिका कबूतर

साल 2020 के अंत में न्यू किम नाम का एक छोटा सा कबूतर 18 लाख डॉलर में बिका था. अगर आज हम इसे रुपये में बदले तो यह 15 करोड़ 46 लाख 10 हजार रुपये होता है. कबूतर को चीन के किसी अनाम व्यक्ति ने खरीदा था.

अरबों में बिका घोड़ा

साल 2000 में Fusaichi Pegasus नाम का एक घोड़ा अरबों में बिका. घोड़ा 64 मिलियन डॉलर यानी 5 अरब, 49 करोड़, 74 लाख, 83 हजार 609 रुपये में बेचा गया. बिकने के बाद घोड़े ने नौ में से छह रेस जीते और अपने मालिक को करोड़ों का फायदा कराया.  साल 2020 में घोड़ा रिटायर हो गया था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement