scorecardresearch
 

सऊदी अरब में पहली बार महिला बनी खेल संघ की अध्यक्ष

राजकुमारी रीमा अमेरिका में सऊदी अरब के पूर्व राजदूत बंदर बिन सुल्तान की बेटी है. सऊदी अरब में महिलाओं को सर्वाजनिक जगहों पर खेलने की पाबंदी है. महिलाओं के लिए बने निजी खेल परिसरों को भी धार्मिक रूढ़िवादियों का विरोध झोलना पड़ता है.

Advertisement
X
राजकुमारी रीमा बिंत बंदर बिन सुल्तान
राजकुमारी रीमा बिंत बंदर बिन सुल्तान

सऊदी अरब में एक बार फिर ऐसा कदम उठाया गया जिसकी चर्चा की जा रही है. सऊदी में पहली बार किसी महिला को खेल संघ का अध्यक्ष बनाया गया है. राजकुमारी रीमा बिंत बंदर बिन सुल्तान को बहु-खेल संघ का अध्यक्ष बनाया गया है. यह पहली बार है जब देश में कोई महिला खेल संघ की अध्यक्ष बनी है. एक अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि राजकुमारी रीमा पुरुष और महिला खेलों से जुड़े संघ की अध्यक्षता करने वाली पहली महिला हैं. इससे पहले अगस्त 2016 में भी उन्हें मंत्रिमंडल में खेल मंत्रालय के बराबर जगह दी गई थी.

राजकुमारी रीमा अमेरिका में सऊदी अरब के पूर्व राजदूत बंदर बिन सुल्तान की बेटी है. सऊदी अरब में महिलाओं को सर्वाजनिक जगहों पर खेलने की पाबंदी है. महिलाओं के लिए बने निजी खेल परिसरों को भी धार्मिक रूढ़िवादियों का विरोध झोलना पड़ता है.

Advertisement

बता दें कि हाल ही में सऊदी अरब में महिलाओं के लिए बनाए गए कई कानूनों में बदलाव किए गए हैं जिन्हें दुनियाभर में खूब सराहा गया. कुछ समय पहले ही सऊदी के शासक सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सौद ने देश में महिलाओं को ड्राइविंग करने की इजाजत दी.

वहीं इस बार सऊदी अरब ने अपने 87वें वार्षिक राष्ट्रीय दिवस समारोह में भाग लेने के लिए महिलाओं को पहली बार एक स्पोर्ट्स स्टेडियम में आमंत्रित किया था. इससे पहले तक सऊदी अरब में स्‍पोर्ट्स एरिया में होने वाले समारोहों में महिलाओं की एंट्री पर पूरी तरह पाबंदी थी. बता दें कि सऊदी अरब में महिलाओं के लिए सख्त कानून हैं.

Advertisement
Advertisement