मालदीव और श्रीलंका के दौरे के बाद पीएम नरेंद्र मोदी आंध्र प्रदेश पहुंचे, जहां वे तिरुमाला के भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने स्वागत किया.
#LIVE UPDATES...
-पीएम मोदी के सुरक्षाकर्मी बैकुंठ द्वार तक ही उनके साथ जाएंगे. आगे का आधे किलोमीटर का रास्ता पीएम अकेले तय करेंगे. पीएम मोदी पारंपरिक पोशाक में हैं. वह 30-45 मिनट तक मंदिर में पूजा करेंगे.
In pictures: PM Shri @narendramodi offering prayers at Balaji Temple in Tirupati, Andhra Pradesh. #AndhraWelcomesModi pic.twitter.com/rEc2h68M6f
— BJP (@BJP4India) June 9, 2019
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तिरुपति बालाजी के मंदिर पहुंच चुके हैं. उनके साथ आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी भी मौजूद हैं.
LIVE: PM Modi offers prayers at Balaji Temple in Tirupati, Andhra Pradesh. #AndhraWelcomesModi https://t.co/UBIM4GMaYI
— BJP (@BJP4India) June 9, 2019
Tirupati: Prime Minister Narendra Modi arrives at Tirumala temple to offer prayers. Andhra Pradesh Chief Minister Jaganmohan Reddy also present. #AndhraPradesh pic.twitter.com/OXrRGQRvBq
— ANI (@ANI) June 9, 2019
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तिरुपति बालाजी मंदिर जाएंगे, जहां वह भगवान वेंकटेश्वर की पूजा-अर्चना करेंगे.
-उन्होंने कहा, देश के सामने 2 बड़े अवसर है, एक अवसर है 2019 महात्मा गांधी के जन्म का 150वां साल और दूसरा है 2022 यानी आजादी के 75 साल. इन अवसरों पर 130 करोड़ देशवासी अगर एक कदम आगे चलें तो देश 130 करोड़ कदम आगे बढ़ सकता है और ये अवसर हम सबको लेना है.
-पीएम मोदी ने कहा, देश सेवा के कई रास्ते और तरीके हैं. उनमें से सरकार भी एक जरिया है. जिनके पास सरकार की जिम्मेदारी है, वो उसके माध्यम से और लाखों कार्यकर्ता स्वतंत्र रूप से देश की सेवा कर रहे हैं. कुछ लोग चुनाव परिणामों के प्रभाव से अभी तक बाहर नहीं निकल पाएं है. ये उनकी मजबूरी है. हमारे लिए चुनाव का अध्याय खत्म हो चुका है और 130 करोड़ देशवासियों की सेवा करने का अध्याय शुरू हो चुका है.
-पीएम मोदी ने कहा, मैं जगन मोहन रेड्डी को शुभकामनाएं देना चाहता हूं. वह आंध्र प्रदेश को आगे ले जाएं. मैं विश्वास दिलाता हूं कि भारत सरकार हमेशा आंध्र प्रदेश की जानता के लिए खड़ी है. पीएम मोदी ने कहा, जनसंपर्क, जनसेवा, जन समर्थन और जनहित हमारे सिद्धांत हैं.
-पीएम मोदी ने कहा, चुनाव जीतना, ये चुनाव के समय चुनाव मैदान में करना होता है लेकिन जनता जनार्दन का दिल जीतना, ये हमें 365 दिन करते रहना है. उन्होंने कहा, हमें सरकारें भी बनानी हैं और देश भी बनाना है. इसलिए सरकार का इस्तेमाल भी देश बनने के लिए ही होना चाहिए, दल को बढ़ाने के लिए काम करना न तो हमारी प्रकृति है और ना ही हमारी प्रवृत्ति है.
-. पीएम मोदी ने कहा, हम सभी भाजपा के कार्यकर्ता कर्म में विश्वास करने वाले लोग हैं. जब हम नगरपालिका के चुनाव भी नहीं जीत पाते थे तब भी भारत माता की जय के नारे को बुलंद करते हुए चार-चार पीढ़ी हमने खपा दी है और तब जाकर के आज देश की सेवा करने के लिए हमें एक और नया अवसर मिला.
आंध्र प्रदेश में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, मैं माफी मांगता हूं कि मेरा श्रीलंका में कार्यक्रम थोड़ा लंबा हो गया. इसलिए मुझे यहां पहुंचने में देरी हो गई. मुझे कई बार तिरुपति आने का सौभाग्य मिला है. आज फिर एक बार नई सरकार बनने के बाद मैं भगवान वेंकटेश के चरणों में सिर झुका के आशीर्वाद लेने के लिए आया हूंहम सभी भाजपा के कार्यकर्ता कर्म में विश्वास करने वाले लोग हैं। जब हम नगरपालिका के चुनाव भी नहीं जीत पाते थे तब भी भारत माता की जय के नारे को बुलंद करते हुए चार-चार पीढ़ी हमनें खपा दी है और तब जाकर के आज देश की सेवा करने के लिए हमे एक और नया अवसर मिला है: पीएम मोदी
— BJP (@BJP4India) June 9, 2019
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलंबो के इंडिया हाऊस में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा, 'आज दुनिया में भारत की स्थिति मजबूत हो रही है और इसका श्रेय का एक बड़ा हिस्सा भारतीय प्रवासियों को जाता है. मैं जहां भी जाता हूं, भारतीय प्रवासी की सफलताओं और उपलब्धियों के बारे में बताया जाता है.'
PM Modi while addressing the Indian Community at India House in Colombo: Today India’s position in the world is getting stronger&a large part of that credit goes to Indian diaspora. Wherever I go, am told about the successes and accomplishments of the Indian diaspora. #SriLanka pic.twitter.com/hVZJcWav47
— ANI (@ANI) June 9, 2019
पीएम मोदी ने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि कई मुद्दों पर भारत सरकार और विदेशों में रहने वाले भारतीय की सोच एक ही है.
PM Narendra Modi while addressing the Indian Community at India House in Colombo: I am happy to share that the Indian community overseas and the Government of India are on the same page when it comes to several issues. #SriLanka pic.twitter.com/MPt2JNnoPQ
— ANI (@ANI) June 9, 2019
अपने संबोधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को बधाई दी.
Sri Lanka: Prime Minister Narendra Modi greets people after his address at India House in Colombo. pic.twitter.com/5V0BEHuKXu
— ANI (@ANI) June 9, 2019
TNA प्रतिनिधिमंडल से मिले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलंबो में तमिल नेशनल अलायंस (TNA) नेताओं के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की.
Sri Lanka: Prime Minister Narendra Modi meets Tamil National Alliance (TNA) delegation in Colombo. pic.twitter.com/QgTQ8cqKJi
— ANI (@ANI) June 9, 2019
पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के साथ बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष के नेता और श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के साथ बैठक की. जिसमें दोनों के बीच आतंकवाद, सुरक्षा और आर्थिक विकास के क्षेत्र में भारत और श्रीलंका के बीच घनिष्ठ सहयोग की आवश्यकता पर चर्चा हुई.
Had an extensive meeting with the Leader of Opposition, Mr. Mahinda Rajapaksa.
We discussed the need for close collaboration between India and Sri Lanka in the fields of counter terrorism, security and economic development. @PresRajapaksa pic.twitter.com/uOs7BSTBuH
— Narendra Modi (@narendramodi) June 9, 2019
पीएम मोदी-राष्ट्रपति सिरिसेना के बीच बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना से मुलाकात की. बैठक में पीएम मोदी और राष्ट्रपति सिरिसेना के बीच द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा हुई. साथ ही राष्ट्रपति सिरिसेना ने पीएम मोदी के सम्मान में एक भोज का आयोजन भी किया.
Colombo: Prime Minister Narendra Modi meets Sri Lanka President Maithripala Sirisena pic.twitter.com/lz8Tqu2K1L— ANI (@ANI) June 9, 2019
भारतीय विदेश मंत्रालय ने ट्वीट किया, 'दोनों नेताओं ने आपसी हित के द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की.'
Reinforcing partnership
PM @narendramodi and President of Sri Lanka @MaithripalaS discussed bilateral issues of mutual interest. A banquet was hosted in honour of PM by President @MaithripalaS #Neighbourhoodfirst pic.twitter.com/lrz7jTuNdf
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) June 9, 2019
PM का राष्ट्रपति भवन में आधिकारिक स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीलंका में राष्ट्रपति भवन पहुंचे. यहां उनका राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना की मौजूदगी में आधिकारिक स्वागत किया गया. पीएम मोदी ने राष्ट्रपति सचिवालय में विजिटर्स बुक पर संदेश लिखा. साथ ही उन्होंने राष्ट्रपति सचिवालय में वृक्षारोपण भी किया.
Colombo: Prime Minister Narendra Modi plants a sapling at Presidential Secretariat. Sri Lanka President Maithripala Sirisena also present. pic.twitter.com/CA97JrK4ga
— ANI (@ANI) June 9, 2019
हमले में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीलंका के सेंट एंटनी चर्च गए. ईस्टर के मौके पर इसी चर्च में आतंकी हमला हुआ था. उन्होंने यहां आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'मुझे विश्वास है कि श्रीलंका फिर से उठेगा. आतंक के कायरतापूर्ण कृत्य श्रीलंका की भावना को नहीं हरा सकते. भारत श्रीलंका के लोगों के साथ एकजुटता के साथ खड़ा है.'
I am confident Sri Lanka will rise again.
Cowardly acts of terror cannot defeat the spirit of Sri Lanka.
India stands in solidarity with the people of Sri Lanka pic.twitter.com/n8PA8pQnoJ
— Narendra Modi (@narendramodi) June 9, 2019
बता दें कि पीएम मोदी अप्रैल में हुए ईस्टर आतंकी हमलों के बाद श्रीलंका में पहुंचने वाले पहले विदेशी राष्ट्राध्यक्ष हैं.
श्रीलंका में पीएम मोदी का भव्य स्वागत
पीएम मोदी रविवार सुबह करीब 11 बजे कोलंबो के भंडारनायके अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे. पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर विमान से उतरते समय हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन किया. एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया. श्रीलंकाई प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने अगवानी की.
Sri Lanka: Prime Minister Narendra Modi arrives in Colombo, received by Sri Lankan Prime Minister Ranil Wickremesinghe pic.twitter.com/OjRRHRnPf1
— ANI (@ANI) June 9, 2019
इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट पर मौजूद बच्चों से भी बातचीत की. बच्चों ने प्रधानमंत्री मोदी को फूलों का गुलदस्ता भी दिया.
पीएम मोदी को गुलदस्ता देते हुए बच्चे (फोटो- ट्विटर)
श्रीलंका पहुंचने पर पीएम मोदी का ट्वीट
पीएम मोदी ने श्रीलंका पहुंचने पर खुशी जताई. मोदी ने ट्वीट किया, 'फिर से श्रीलंका आकर खुश हूं. चार साल में इस खूबसूरत द्वीप की यह मेरी तीसरी यात्रा है. श्रीलंका के लोगों द्वारा दिखाई गई गर्मजोशी को महसूस करता हूं. भारत जरूरत की घड़ी में अपने दोस्तों को कभी नहीं भूलता. औपचारिक स्वागत से अभिभूत हूं.'
Happy to be back in Sri Lanka, my third visit to this beautiful island in four years. Share the warmth shown by the people of SL in equal measure. India never forgets her friends when they are in need. Deeply touched by the ceremonial welcome. @RW_UNP pic.twitter.com/wjZjKPno01
— Narendra Modi (@narendramodi) June 9, 2019
पीएम मोदी के श्रीलंका दौरे का शेड्यूल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह तीसरी श्रीलंका यात्रा है. इससे पहले उन्होंने 2015 और 2017 में श्रीलंका की यात्रा की थी. श्रीलंका में पीएम मोदी का काफी व्यस्त शेड्यूल है.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने के लिए भी श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपला सिरिसेना भारत आए थे. इसके बाद उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री को ट्विटर के जरिए बधाई दी थी. इस ट्वीट में ही उन्होंने पीएम मोदी को श्रीलंका आने का न्योता दिया था और लिखा था- जल्द आइए श्रीलंका में आपका स्वागत है.
My pleasure to meet PM @narendramodi as he is entrusted to lead India for another term. Our bilateral meeting was very successful and covered many areas including making South Asia stronger and more secure. Looking forward to welcome you in Sri Lanka soon. pic.twitter.com/J76w13VNjl
— Maithripala Sirisena (@MaithripalaS) May 31, 2019
इससे पहले शनिवार को मालदीव पहुंचे थे. नरेंद्र मोदी ने मालदीव की संसद में आतंकवाद को लेकर बिना नाम लिए पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि पानी अब सिर के ऊपर से जा रहा है. अब भी कुछ लोग गुड टेररिस्ट और बैड टेररिस्ट में फर्क करने की गलती कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है.