प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर हैं. वे गुरुवार को व्हाइट हाउस पहुंचे. यहां राष्ट्रपति जो बाइडेन और अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन ने उनका स्वागत किया. पीएम ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बातचीत की. उसके बाद साझा बयान जारी किया है. मोदी ने कहा कि भारत, लोकतंत्र से चलता है. वहां किसी से कोई भेदभाव नहीं किया जाता है. पीएम मोदी ने अमेरिका में एक रिकॉर्ड बनाया है. वे भारत के पहले ऐसे प्रधानमंत्री बन गए हैं, जिन्होंने दूसरी बार अमेरिकी संसद के दोनों सदनों सीनेट और हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स के संयुक्त सत्र को संबोधित किया.
पीएम मोदी ने लंच कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की माता जी 1958 में भारत से अमेरिका आई थीं, उस समय अधिकांश लोगों के पास फोन नहीं था इसलिए उन्होंने अपने हाथ से लिखकर अपने परिवारजनों को पत्र भेजती थीं. उन्होंने कभी भी भारत से नाता टूटने नहीं दिया. उन्होंने कहा कि इस भव्य स्वागत के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. भारत-अमेरिका संबंधों की मधुर गीतमाला हमारे लोगों से आपके लोगों के संबंधों से बनी है. पिछले 3 दिनों में मैंने कई बैठकों में हिस्सा लिया. इन सभी बैठकों में एक बात कॉमन थी. सभी इस बात पर सहमत हुए कि भारत और अमेरिका के लोगों के बीच दोस्ती और सहयोग और गहरा होना चाहिए. हमारी रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने में आपका योगदान अविश्वसनीय रहा है.
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ने टोस्ट करते हुए कहा, "चाहे हम इसे अमेरिकी सपना कहें या भारतीय सपना. हमारे लोग अवसरों में काफी विश्वास करते हैं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम कौन हैं या कहां से आए हैं, हम अपने लिए बहुत कुछ बना सकते हैं."
पीएम मोदी अमेरिका के विदेश विभाग द्वारा आयोजित राजकीय लंच में पहुंचे हैं. यहां अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा कि दुनियाभर में भारत का प्रभाव है. भारत की कहानियों ने मुझे काफी प्रेरित किया है. इस दौरान कमला हैरिस ने अपने दादा का भी जिक्र किया और भावुक भी नजर आईं. उन्होंने कहा कि भारत का इतिहास और शिक्षा ने न केवल मुझ पर बल्कि पूरी दुनिया पर प्रभाव डाला है. भारत ने दुनिया के करोड़ों लोगों को प्रेरित किया चाहे फिर वह दर्शनशास्र से हो या फिर सविनय अवज्ञा या फिर लोकतंत्र के प्रति प्रतिबद्धता हो. अमेरिका की उपराष्ट्रपति होने के नाते मैं कई देशो में गई हूं और भारत में भी. दक्षिण - पूर्व एशिया में भारत निर्मित वैक्सीन पहुंची जिसकी मदद से कई लोगों की जान बचाई जा सकीं.
व्हाइट हाउस में अमेरिका और भारत के शीर्ष सीईओ के साथ हाई-टेक हैंडशेक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत का युवा दुनिया भर में अपनी प्रतिभा के आधार पर पहचान बना रहा है. प्रतिभा और टेक्नोलॉजी का यह मिलन एक उज्जवल भविष्य के लिए गारंटी लेकर आया है. यह सुबह कुछ ही मित्रों के बीच की है लेकिन यह सुबह एक उज्जवल भविष्य की गारंटी लेकर आएगा. राष्ट्रपति बाइडन की दृष्टि और ताकत और भारत की आकांक्षाओं और संभावनाओं को साथ लेकर आगे चलने का यह अवसर है.
बैठक में अमेरिका और भारत के शीर्ष सीईओ और अध्यक्ष शामिल हुए. इनमें माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स, महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और एमडी मुकेश अंबानी, ज़ेरोधा और ट्रू बीकन के सह-संस्थापक निखिल कामथ और कई अन्य उपस्थित थे.
व्हाइट हाउस में अमेरिका और भारत के शीर्ष सीईओ के साथ हाई-टेक हैंडशेक कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा कि हमारा सहयोग न केवल हमारे अपने लोगों के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए मायने रखता है.
पीएम मोदी ने अमेरिका की यात्रा के तीसरे दिन भारत और अमेरिका की टॉप कंपनियों के सीईओ संग बैठक की. इस दौरान व्हाइट हाउस में उनके साथ राष्ट्रपति बाइडेन भी मौजूद रहे. यहां उन्होंने बैठक को संबोधित भी किया.
व्हाइट हाउस में टेक्नोलॉजी हैंडशेक कार्यक्रम में पीएम मोदी और राष्ट्रपति बिडेन समेत अन्य लोग शामिल हुए
.
पीएम मोदी ने अमेरिकी सिनेटर के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, "भारत और अमेरिका साझा मूल्यों, सांस्कृतिक संबंधों और लोगों के संबंधों से जुड़े हुए हैं. कल मेरे संबोधन में हमारी साझेदारी की इन शक्तियों और हम कैसे वैश्विक भलाई को आगे बढ़ा सकते हैं, इस पर जो दिया गया."
India and USA are connected by shared values, cultural linkages and people-to-people relations. My address yesterday emphasised on these strengths of our partnership and how we can further global good. https://t.co/jtvtgTEaMJ
— Narendra Modi (@narendramodi) June 23, 2023
औपचारिक स्वागत के बाद जब पीएम और राष्ट्रपति बाइडेन ने चर्चा की, तो इस दौरान टेक्नोलॉजी के बारे में प्रमुखता से चर्चा की गई संयुक्त बयान में टेक्नोलॉजी साझेदारी के 20-25 क्षेत्रों की पहचान की गई है जो दोनों नेताओं के बीच चर्चा का प्रत्यक्ष परिणाम हैं: विदेश सचिव विनय क्वात्रा
बाइडेन ने कहा, 'पीएम मोदी के साथ शानदार वक्त बिताया.भारत और अमेरिका दो गौरवशाली राष्ट्र हैं, भारत और अमेरिका के डीएनए में लोकतंत्र हैं... ऐसा क्षण पीढ़ियों में एक बार आता है.' वहीं पीएम मोदी ने भी शानदार डिनर के लिए जो बाइडेन का आभार जताया.
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पीएम मोदी के साथ अपनी मुलाकात का वीडियो ट्वीट करते हुए कहा,'आज सुबह, पूरे अमेरिका से आए हजारों भारतीय-अमेरिकी लोगों के साथ, हमने पीपुल्स हाउस में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया'
अमेरिकी कांग्रेस में पीएम मोदी का संबोधिन ऐतिहासिक रहा. इस दौरान 79 बार तालियां बजी, 15 बार स्टैंडिंग ओवेशन मिला. इसके अलावा पीएम का ऑटोग्राफ, उनके साथ सेल्फी लेने के लिए भी सांसदों में क्रेज दिखा. पीएम मोदी को दोनों दलों के सासंदों का समर्थन मिला.
मोदी ने कहा, मेरी यात्रा को सफल करने के लिए जिल बाइडन ने खुद सारी चीजें देखीं. कल शाम आपने मेरे लिए अपने घर के दरवाजे खोले, इसके लिए आपका धन्यवाद. भारतीय अमेरिकियों ने अमेरिका के समावेशी समाज और अर्थव्यवस्था को और मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
पीएम ने कहा, राष्ट्रपति बोलने में सॉफ्ट हैं, लेकिन फैसले लेने में स्ट्रॉन्ग हैं. मोदी ने कहा कि हर गुजरते दिन के साथ भारतीय अमेरिका के करीब आते जा रहे हैं. हम एक-दूसरे का नाम अधिक स्पष्टता से ले रहे हैं. अब भारत में बच्चे स्पाइडरमैन बनते हैं और अमेरिकी नाटू-नाटू पर नाचते हैं. यह शाम हमारे दोनों देशों के लोगों की उपस्थिति से विशेष बन गई है, वे हमारी सबसे कीमती संपत्ति हैं. PM ने कहा, भारतीय मूल के अमेरिकी सभी क्षेत्रों में छाप छोड़ रहे हैं.
मोदी ने स्टेट डिनर के लिए जो बाइडन को धन्यवाद दिया. आपने अपने घर के दरवाजे मेरे लिए खोले, स्पेशल गेस्ट के लिए. मैंने देखा है कि मेहमाननवाजी से प्रभावित होकर कई बार लोग गाना भी गाने लगते हैं. काश! मुझमें भी गाने की कला होती तो मैं भी गाना सुनाता. जापान मं क्वाड समिट में आपने मुझे एक समस्या बताई थी. मुझे विश्वास है कि आपने उस समस्या का समाधान कर लिया होगा. जितने लोग यहां आना चाहते थे, उनके लिए सीट फिट कर ली होगी.
पीएम मोदी के साथ स्टेट डिनर में अमेरिकी राष्ट्रपति ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हमें भारत के साथ रिश्ते को और आगे ले जाना है. पीएम के साथ शानदार समय बिताया है. भारत-अमेरिका के बीच संबंधों का ये नया दौर है. दोनों देशों के लोग साझेदारी को नई ताकत देते हैं.
मैरिनेटेड मिलेट, ग्रिल्ड कोर्न कर्नेल सैलेड, कॉम्प्रेस्ड वॉटरमेलन और टैंगी एवेकैडो सॉस शामिल हैं. जबकि मेन कोर्स में स्टफ्ड पोर्टोबेलो मशरूम, क्रीमी सैफरन इन्फ्यूज रिसोटो को शामिल किया गया है. इसके अलावा सुमैक रोस्टेड सी-बास, लेमन योगर्ट सॉस, क्रिस्प्ड मिलेट केक और समर स्क्वैश को शामिल किया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए रखे गए स्टेट डिनर में राष्ट्रपति जो बाइडन, मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, अरिंदम बागची, आनंद महिंद्रा, डॉ. दीपक मित्तल, सत्या नडेला, अनु नडेला, इंद्रा नूयी, राज नूई, आनंद महिंद्रा के नाम शामिल हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्हाइट हाउस में स्टेट डिनर के लिए पहुंच गए हैं. यहां उनका स्वागत अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी जिल बाइडन ने किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में स्टेट डिनर में शामिल होंगे. स्टेट डिनर में शामिल होने वाले मेहमानों का पहुंचना शुरू हो गया है. थोड़ी देर में पीएम पहुंचेंगे. अब तक डिनर में भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी, उनकी नीता अंबानी, आनंद महिंद्रा, भारतीय-अमेरिकी फिल्म निर्माता एम. नाइट श्यामलन, पेप्सिको की पूर्व चेयरपर्सन और सीईओ इंद्रा नूयी भी स्टेट डिनर के लिए व्हाइट हाउस पहुंचीं हैं.

पीएम मोदी ने संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए अपने पीछे बैठीं अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमल हैरिस की ओर इशारा किया और कहा, मेरे पीछे एक हैं, जिन्होंने इतिहास रचा है. वो अमेरिका में भारतीय मूल के लोगों के बारे में बात कर रहे थे. उन्होंने कहा, अमेरिका हमारे सबसे महत्वपूर्ण रक्षा भागीदारों में से एक बन गया है.
पीएम मोदी का भाषण समाप्त हो गया है. अमेरिकी सांसदों ने तालियां बजाकर स्वागत किया. बाद में मोदी ने अमेरिकी सांसदों को ऑटोग्राफ भी दिए. दोनों सदनों के सांसदों को बेहद खुश देखा गया है.
मोदी ने जो अंत में अपनी कविता सुनाई है, वो इस तरह है...
आसमान में सिर उठाकर घने बादलों को चीरकर,
रोशनी का संकल्प लें, अभी तो सूर्य उगा है.
दृढ़ निश्चय के साथ चलकर, हर मुश्किल को पार कर
घोर अंधेरे को मिटाने, अभी तो सूर्य उगा है.
मोदी ने कहा, दुनिया बदल रही है, अब संस्थाएं भी बदलनी चाहिए. सभी देशों की बात सुनी जानी चाहिए. पीएम मोदी ने अपनी लिखी कविता 'अभी तो सूरज उगा है' का भी जिक्र किया. इस कविता में हर मुश्किल को पार कर आगे बढ़ने का संदेश दिया है. मोदी के भाषण के दौरान बीच-बीच में अमेरिकी सांसदों ने तालियां बजाकर स्वागत किया और मोदी-मोदी के नारे लगाए.
पीएम ने 9/11, 26/11 की घटनाएं याद कीं और कहा, आतंकवाद मानवता का दुश्मन है. आतंकवाद को बढ़ाना देने वालों के खिलाफ साझा तौर पर लड़ना होगा. मुंबई हमले के बाद भी आतंकवाद का खतरा बरकरार बना हुआ है. दुनिया के लिए आतंकवाद और कट्टरता बड़ा खतरा है.
यूक्रेन युद्ध से इलाके में बड़ी पीड़ा देखने को मिली है. यूक्रेन युद्ध से यूरोप की ओर युद्ध वापस लौटा है. ग्लोबल साउथ के देश खासकर प्रभावित हुए हैं. युद्ध से लोगों को पीड़ा पहुंचती है. ये वक्त युद्ध का नहीं है. बातचीत से समाधान निकाला जाना चाहिए.
भारत का सबसे अहम डिफेंस पार्टनर अमेरिका है. अमेरिकी कंपनी के विकास से भारत में विकास हो रहा है. भारत और अमेरिका स्पेस और समुद्र में भी साथ मिलकर काम कर रहे हैं. भारत में विमान की मांग से यूएस में रोजगार बढ़ता है. यूएस में भारतीयों का बड़ा योगदान है. अमेरिका आज भारत का सबसे बड़ा रक्षा सहयोगी है.
मोदी ने कहा, सबसे ज्यादा महिला पायलट भारत में हैं. भारत में 15 महिलाएं चुनी हुईं प्रतिनिधि हैं. पिछले 9 साल में एक अरब लोगों को तकनीक से जोड़ा गया है. 10 करोड़ किसानों के खातों में पैसा पहुंचाया जा रहा है. 85 करोड़ लोगों को डीबीटी से पैसा मिल रहा है. हम धरती को मां समझते हैं. भारत में सस्ता इंटरनेट भी बड़ी क्रांति है. तकनीक से समाज आपस में जुड़ रहा है. इंटरनेट का फायदा हर भारतीय को मिल रहा है. भारत में हर कोई मोबाइल से लेन-देन कर रहा है. हम वसुधैव कुटुंबकम पर भरोसा करते हैं. भारत ने 115 देशों को कोरोना वैक्सीन पहुंचाई. सौर ऊर्जा के क्षेत्र में भारत ने काफी प्रगति की है.
मोदी ने कहा, हम राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना चला रहे हैं. भारत में 50 करोड़ लोगों के फ्री स्वास्थ्य योजना है. जनधन योजना में 50 करोड़ लोगों को फायदा पहुंचा है. भारत में 200 करोड़ वैक्सीन बनाई गईं. आज के भारत में महिलाओं की स्थिति बेहतर हुई है. महिलाएं बेहतर भविष्य का नेतृत्व कर रही हैं. आदिवासी समाज से भारत में राष्ट्रपति हैं. 15 लाख महिलाओं को अलग-अलग स्तर पर नेतृत्व करते देखा जा रहा है. देश की सेनाओं में भी महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है.
मोदी ने कहा, भारत में 2500 राजनीतिक दल हैं. एक हजार से ज्यादा भाषाएं हैं. हर 100 मील पर खानपान बदल जाते हैं. दुनिया की आबादी का छठा हिस्सा भारत में रहता है. लेकिन हम एक स्वर में बात करते हैं. भारत का विकास दूसरे देशों को प्रेरित करता है. भारत आज विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थ व्यवस्था है. जल्द ही तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बनने जा रहे हैं. भारत विकास करता है तो दुनिया विकास करती है. हमारा एक ही विजन है- सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास. हम इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास पर फोकस कर रहे हैं.
मोदी ने कहा, 200 सालों से हमने आपसी भरोसे को बढ़ाया है. भारत-अमेरिका के संबंधों पर महात्मा गांधी और मार्टिन लूथर का प्रभाव है. दो सदी तक हमने एक-दूसरे को प्रभावित किया है. भारत और अमेरिका के लिए लोकतांत्रिक मूल्य मायने रखते हैं. लोकतंत्र समानता और सम्मान का प्रतीक है. भारत लोकतंत्र की जननी है. लोकतंत्र ही चर्चा और विमर्श का जरिया है. उन्होंने कहा, अमेरिका अगर सबसे पुराना देश है तो भारत सबसे बड़ा लोकतंत्र है. हम मिलकर दुनिया को नया भविष्य दे सकते हैं. हमने आजादी के 75 साल का जश्न मनाया है.
मोदी ने कहा, दोनों महान लोकतांत्रिक देश हैं. लोकतंत्र से दोनों देशों के गहरे संबंध हैं. अमेरिकी सपनों के लिए भारत बराबर का साझीदार है. अमेरिकी सपनों में भारतीयों का भी योगदान है. उन्होंने कहा, मैं समझता हूं कि यूएस स्पीकर के लिए काम आसान नहीं होगा.
PM मोदी ने भारत-अमेरिका के रिश्तों की तुलना AI से की. उन्होंने कहा, दोनों देशों के बीच अब भरोसे की मित्रता है. दोनों देशों के बीच विश्वास बढ़ा है. पिछले 7 साल में बहुत कुछ बदला है.
अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करना सम्मान की बात है. यह 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान है. सदस्यों का उत्साह देखते बन रहा है. शानदार स्वागत के लिए भारतीयों की तरफ से आप सभी का आभार व्यक्त करता हूं.
पीएम मोदी सदन में पहुंच गए हैं. यहां उन्होंने सभी से मुलाकात की. मोदी-मोदी के नारे लगाए जा रहे हैं. ताली बजाकर स्वागत किया जा रहा है. अमेरिकी सांसदों ने खड़े होकर स्वागत किया है.
मोदी के संबोधन से पहले अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस प्रतिनिधि सभा पहुंचीं. उन्होंने संसद में पीएम मोदी का स्वागत किया. इससे पहले स्पीकर की तरफ से परिचय दिया गया. यूएस कैपिटल हिल के बाहर भारतीय समुदाय के कई सदस्यों को 'भारत माता की जय, 'वंदे मातरम' और 'वेलकम मोदी' का नारा लगाते हुए देखा गया.
जो बाइडन ने ट्वीट किया और कहा, संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत - दुनिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े लोकतंत्र - वैश्विक भलाई के लिए एक संयुक्त शक्ति हैं. आने वाले दशकों के लिए हमारी साझेदारी को मजबूत करने के लिए व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करना मेरे लिए खुशी की बात है.
पीएम मोदी का यूएस के स्पीकर ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया है. संसद सदस्यों ने तालियों के साथ स्वागत किया है. वहीं, मोदी का स्वागत करने के लिए कैपिटल हिल के बाहर भारतीय और तिब्बती समुदाय के सदस्य देखे गए हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैपिटल हिल पहुंच चुके हैं. वे जल्द ही अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में अमेरिका के दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे. मोदी दूसरी बार संयुक्त सत्र को संबोधित करने जा रहे हैं. मोदी ऐसे पहले पीएम हैं, जो लगातार दूसरी बार संयुक्त सत्र को एड्रेस करेंगे.
भारत और अमेरिका आतंकवाद और कट्टरवाद से लड़ने में एक साथ खड़े हैं. आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई जरूरी है. हम सहमत हैं कि क्रॉस बॉर्डर टेररिज्म को समाप्त करने के लिए ठोस कार्रवाई आवश्यक है. भारत ने यूक्रेन विवाद पर बातचीत और कूटनीति के जरिए समाधान पर जोर दिया है. विश्व के दो सबसे बड़े लोकतंत्र वैश्विक शांति और समृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए मिलकर योजना बना रहे हैं. पूरा भारत आपका भारत में स्वागत करने को उत्सुक है. पीएम ने बाइडेन को भारत आने का न्योता दिया.
पीएम मोदी ने कहा, आज हमारे द्वारा लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों पर चर्चा से व्यापक और वैश्विक रणनीतिक साझेदारी में नया अध्याय जुड़ गया है. दो देशों के बीच व्यापार और निवेश साझेदारी वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए भी महत्वपूर्ण है. हमने अंतरिक्ष सहयोग में बड़ी छलांग लगाई है. यहां तक कि भारत-अमेरिका साझेदारी में अंतरिक्ष की भी कोई सीमा नहीं है. भारत और अमेरिका आतंकवाद और कट्टरवाद से लड़ने में एक साथ खड़े हैं. 2 नए वाणिज्य दूतावास खोलने के अमेरिका के फैसले का स्वागत है. सिएटल में भारतीय वाणिज्य दूतावास खुलेगा. इंडो पैसिफिक दुनिया के लिए अहम है. भारत अमेरिका आतंकवाद और कट्टरवाद में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं.
मोदी ने कहा, भारत संविधान से चलता है और सरकार उसी से चलती है. भेदभाव की बिल्कुल भी जगह नहीं है. जब आप लोकतंत्र कहते हैं और लोकतंत्र स्वीकार करते हैं तो भेदभाव की कोई जगह नहीं होती. भारत सबको साथ लेकर आगे बढ़ने में विश्वास रखता है. भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों में भेदभाव की जगह नहीं है.
इससे पहले मोदी ने साल 2018 में अमेरिकी कांग्रेस (संसद) के ज्वॉइंट सेशन को संबोधित किया था. पीएम मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडेन ने साझा बयान जारी करने के बाद पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान एक विदेशी पत्रकार ने पीएम मोदी से भारत के अल्पसंख्यकों को लेकर सवाल पूछा. इस पर पीएम मोदी ने कहा कि मुझे वास्तव में आश्चर्य होता है जब लोग ऐसा कहते हैं. भारत एक वास्तविक लोकतंत्र है. लोकतंत्र हमारा डीएनए है, लोकतंत्र हमारी रगों में है. हम लोकतंत्र जीते हैं.