scorecardresearch
 

नक्काशी वाला सिल्वर पर्स, कश्मीरी कालीन...PM मोदी ने साइप्रस के राष्ट्रपति और प्रथम महिला को दिए खास उपहार

प्रधानमंत्री मोदी ने साइप्रस देश का दौरा किया, जहां उन्हें राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलाइड्स द्वारा सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया. उन्होंने साइप्रस की फर्स्ट लेडी फिलिपा करसेरा को आंध्र प्रदेश की पारंपरिक रिपोसे तकनीक से बनाया गया सिल्वर क्लच उपहार स्वरूप दिया और राष्ट्रपति को कालीन गिफ्ट किया.

Advertisement
X
साइप्रस की प्रथम महिला और राष्ट्रपति को पीएम मोदी ने दिया खास गिफ्ट
साइप्रस की प्रथम महिला और राष्ट्रपति को पीएम मोदी ने दिया खास गिफ्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (सोमवार) को मध्य पूर्व में स्थित देश साइप्रस के दौरे पर थे. यहां उन्हें साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलाइड्स ने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया है. प्रधानमंत्री ने यह सम्मान मिलने पर खुशी जताते हुए कहा है कि ये सम्मान 140 करोड़ भारतवासियों का सम्मान है. 

प्रधानमंत्री मोदी ने साइप्रस की फर्स्ट लेडी को दिया गिफ्ट

प्रधानमंत्री मोदी ने साइप्रस की फर्स्ट लेडी फिलिपा करसेरा को सिल्वर क्लच पर्स गिफ्ट किया है. यह पर्स आंध्र प्रदेश की पारंपरिक कारीगरी से बना है. इस पर्स को रिपोसे तकनीक (किसी धातु की कला तकनीक) से बनाया गया है. 

यह सिल्वर क्लच पर्स मॉर्डन डिजाइन और पारंपरिक धातु शिल्प का मेल है. पर्स के ऊपर मंदिरों और शाही कलाओं से प्रेरित नक्काशीदार फूलों की डिजाइन बना हुआ है. 

PM Modi Cyprus gift to Philippa Karsera
प्रधानमंत्री मोदी ने फर्स्ट लेडी को दिया सिल्वर क्लच

पर्स के बीच में मूल्यवान पत्थर जड़ा हुआ है, जो इसकी भव्यता को और बढ़ाता है. इसका आकर्षक हैंडल, सजा हुआ किनारा इसे शाही लुक दे रहा है. ये पर्स भारत की समृद्ध हस्तकला परंपरा को दर्शाता है.

यह भी पढ़ें: तुर्की का कट्टर दुश्मन, भारत का पक्का दोस्त... छोटे से देश साइप्रस में इंडिया को क्यों है इतनी दिलचस्पी?

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलाइड्स को कश्मीरी रेशमी कालीन दिया है. कालीन में हलके पीले और लाल रंग के बॉर्डर हैं. कालीन के बीच में गहरा लाल रंग है.

Modi gift cyprus
प्रधानमंत्री मोदी ने साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलाइड्स को गिफ्ट किया कालीन

कालीन में बेल-बूटे और ज्यामितीय डिज़ाइनें हैं. कालीन में टू-टोन इफेक्ट से, ऐसा लग रहा है कि यह रंग बदलता है. 

यह दौरा, जो दो दशक से अधिक समय में किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला साइप्रस दौरा है, तुर्की के संदर्भ में महत्व रखता है, जिसने 1974 से साइप्रस के एक हिस्से पर कब्जा किया हुआ है और भारत-पाकिस्तान तनाव में पाकिस्तान का समर्थन किया था. साइप्रस ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद आतंकवाद के विरुद्ध भारत का साथ दिया था, और यह यात्रा दोनों देशों के संबंधों को सशक्त करती है तथा प्रधानमंत्री यहीं से जी7 शिखर सम्मेलन के कनाडा रवाना हो गए हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement