प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेलिब्रिटी शेफ विकास खन्ना द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को गिफ्ट में दिए जाने वाले एक भारतीय ‘ध्वज’ पर हस्ताक्षर किए, जिससे विवाद पैदा हो गया. इसके बाद सरकार ने जोर देते हुए कहा कि यह राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा नहीं था.
सोशल मीडिया पर नरेंद्र मोदी के तिरंगे पर दस्तखत करने का मुद्दा छा गया, जिसके बारे में विकास खन्ना ने कहा था कि वह उसे ओबामा को भेंट करेंगे. खन्ना ने गुरुवार रात फॉर्च्यून 500 में लिस्टेड कंपनियों के सीईओ के साथ पीएम मोदी के रात्रिभोज का मेन्यू तैयार किया था. शेफ ने प्रधानमंत्री के हस्ताक्षर वाला कपड़े का टुकड़ा मीडिया को भी दिखाया.
सरकार ने किया खंडन
सरकार के प्रवक्ता फ्रेंक नोरोन्हा ने इस बात से इनकार किया कि प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय ध्वज पर हस्ताक्षर किए थे. उन्होंने कहा कि इसे जब्त नहीं किया गया है, जिस तरह की खबरें हैं.
पत्र सूचना कार्यालय में महानिदेशक (मीडिया और संचार) नोरोन्हा ने नई दिल्ली में कहा कि वह कपड़े का टुकड़ा ‘विशेष रूप से सक्षम’ एक लड़की की हस्तशिल्प कृति था और प्रधानमंत्री ने सहानुभूति के आधार पर उस पर हस्ताक्षर किए थे.
इनपुट: भाषा