scorecardresearch
 

UAE पहुंचे PM मोदी, अबु धाबी के पहले मंदिर का करेंगे शिलान्यास

संयुक्त अरब अमीरात में यह पीएम मोदी की दूसरी यात्रा है. इसके पहले उन्होंने 2015 में यूएई का दौरा किया था. यह 34 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का यूएई दौरा था. यहां करीब 30 लाख भारतीय प्रवासी रहते हैं.

Advertisement
X
संयुक्त अरब अमीरात पहुंचे PM मोदी
संयुक्त अरब अमीरात पहुंचे PM मोदी

चार दिवसीय पश्चिम एशियाई देशों की यात्रा पर निकले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपना फिलीस्तीन दौरा पूरा कर संयुक्त अरब अमीरात पहुंचे. पीएम मोदी के स्वागत में अबु धाबी के क्राउन प्रिंस के साथ शाही परिवार एयरोपोर्ट पर मौजूद रहा.

पीएम ने अबु धाबी के क्राउन प्रिंस और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सशस्त्र बलों के उपकमांडर शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात की. इस दौरान दोनों देशों के बीच पांच सहमति पत्रों पर दस्तखत किए गए.

अबु धाबी के पहले मंदिर का शिलान्यास करेंगे मोदी

पीएम मोदी अबु धाबी में रविवार को भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे. साथ ही मोदी अबु धाबी में बने पहले मंदिर का शिलान्यास भी करेंगे. 11 फरवरी की सुबह लगभग 9:30 बजे जब प्रधानमंत्री प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे. तब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अबु धाबी के पहले मंदिर का शिला पूजन होगा. इस मंदिर के निर्माण की जिम्मेदारी स्वामीनारायण ट्रस्ट को दी गई है.

Advertisement

संयुक्त अरब अमीरात में यह पीएम मोदी की दूसरी यात्रा है. इसके पहले उन्होंने 2015 में यूएई का दौरा किया था. यह 34 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का यूएई दौरा था. यहां करीब 30 लाख भारतीय प्रवासी रहते हैं.

भारत को कच्चे तेल का सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता यूएई 10वां सबसे बड़ा निवेशक भी है. यूएई ने भारत में करीब आठ अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) किया है. वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान भारत-यूएई कारोबार करीब 32 अरब डॉलर का था. भारत, यूएई का सबसे बड़ा कारोबारी सहयोगी है, जबकि यूएई भारत का चौथा सबसे बड़ा कारोबारी सहयोगी है.

यहां से पीएम मोदी दुबई की यात्रा पर भी जाएंगे, जहां वह छठे विश्व सरकार सम्मेलन को संबोधित करेंगे, जिसमें इस साल भारत को अतिथि देश का सम्मान दिया गया है.

फिलीस्तीन में मोदी को ग्रैंड कॉलर सम्मान

अबु धाबी पहुंचने से पहले पीएम मोदी ने फिलीस्तीन का दौरा किया था, जहां उन्हें फिलीस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने ग्रैंड कॉलर से सम्मान से नवाजा. ग्रांड कॉलर विदेशी मेहमान को दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान होता है. फिलिस्तीन में पीएम मोदी ने  हिंसा का चक्र तोड़ने का मंत्र देते हुए कहा कि गहन बातचीत से ही हिंसा से मुक्ति पाई जा सकती है. पीएम मोदी के इस ऐतिहासिक दौरे में दोनों देशों के बीच छह करार हुए. फिलीस्तीन के रामल्लाह में कदम रखते ही फिलीस्तीन की यात्रा करने वाले मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री बन गए. इस दौरान दोनों देशों के नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई.

Advertisement

जॉर्डन में जोरदार स्वागत

शुक्रवार को पीएम मोदी जॉर्डन पहुंचे थे और यहां उन्होंने किंग अबदुल्ला बिन अल हुसैन से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद मोदी जब फोर सीजंश होटल में पहुंचे तो वहा मौजूद भारतीय मूल के लोगों ने उनका स्वागत किया. यहां लोगों में मोदी के साथ सेल्फी लेने की होड़ लग गई. इस दौरान, 'भारत माता की जय' के नारे गूंजते रहे.

Advertisement
Advertisement