scorecardresearch
 

पिंक स्‍टार बना दुनिया का सबसे महंगा हीरा, 523 करोड़ में नीलाम

पिंक स्टार के नाम से मशहूर हीरा नीलाम हो गया है. स्विटजरलैंड के जेनेवा में इसकी बोली लगी, जहां ये 83 मिलियन डॉलर यानी करीब 523 करोड़ रुपये में बिका. आपको बता दें कि यह किसी भी हीरे की नीलामी का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है.

Advertisement
X
पिंक स्‍टार
पिंक स्‍टार

पिंक स्टार के नाम से मशहूर हीरा नीलाम हो गया है. स्विटजरलैंड के जेनेवा में इसकी बोली लगी, जहां ये 83 मिलियन डॉलर यानी करीब 523 करोड़ रुपये में बिका. आपको बता दें कि यह किसी भी हीरे की नीलामी का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है.

59.6 कैरेट के इस बेदाग हीरे का मालिक बनने की हसरत लिए वैसे तो तमाम लोग आए थे, लेकिन असली टक्कर दो लोगों के बीच हुई. नायाब हीरे पिंक स्‍टार की बोली के लिए नीलामी में मौजूद एक शख्‍स और टेलीफोन से बोली लगा रहे एक दूसरे आदमी के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ. आखिर में नीलामी में मौजूद शख्‍स ने बाजी मार ली.

जैसे ही हीरे के बिकने का ऐलान हुआ, वहां मौजूद लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच खरीदार को मुबारकबाद दी. हालांकि नीलामी जीतने वाले ने अपनी पहचान उजागर करने से इन्कार कर दिया. नीलामी घर में पिंक स्टार के लिए बोली लगाने वाले शख्‍स का कहना था उसने ये बोली किसी और के लिए लगाई है.

गौरतलब है कि पिंक स्टार को डी बीयर्स नाम की कंपनी ने 1999 में अफ्रीका की किसी खान से खुदाई में हासिल किया था. जिस वक्त ये खदान से निकला था, तब यह 132.5 कैरेट का था. तराशे जाने के बाद ये 59.6 कैरेट यानी करीब आधे से भी कम का रह गया. लेकिन कीमत आसमान पर पहुंच गई और आज ये दुनिया के सबसे कीमती हीरों में से एक है.

Advertisement
Advertisement