scorecardresearch
 

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की हार पर मुकदमा, आज लाहौर हाईकोर्ट में होगी सुनवाई

लाहौर हाईकोर्ट ने ICC वर्ल्ड कप 2015 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन से नाराज एक प्रशंसक द्वारा टीम के खिलाफ दायर की गई याचिका को स्वीकार कर लिया है. पाकिस्तान को विश्व कप के अपने शुरुआती दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा, जिसमें चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के हाथों मिली 76 रनों से हार भी शामिल है.

Advertisement
X
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मिस्बाह उल हक
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मिस्बाह उल हक

लाहौर हाईकोर्ट ने ICC वर्ल्ड कप 2015 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन से नाराज एक प्रशंसक द्वारा टीम के खिलाफ दायर की गई याचिका को स्वीकार कर लिया है. पाकिस्तान को विश्व कप के अपने शुरुआती दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा, जिसमें चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के हाथों मिली 76 रनों से हार भी शामिल है.

समाचार पत्र 'डॉन' के मुताबिक याचिकाकर्ता ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष शाहरयार खान और पीसीबी बोर्ड के सदस्य नजम सेठी को इस मामले में आरोपी ठहराया है.

याचिकाकर्ता ने विश्व कप में टीम के प्रदर्शन पर सवाल उठाते हुए न्यायालय से खराब प्रदर्शन के कारणों की जांच की मांग की है. लाहौर उच्च न्यायालय के न्यायाधीश इजाजुल हसन इस मामले की सुनवाई 24 फरवरी को करेंगे.

भाषा से इनपुट

Advertisement
Advertisement