scorecardresearch
 

पेशावर नरसंहार पाकिस्तान का 9/11: सरताज अजीज

पाकिस्तान के शीर्ष विदेश नीति अधिकारी सरताज अजीज ने पेशावर के स्कूल में तालिबान द्वारा किए गए जनसंहार को 'पाकिस्तान का 9/11' बताते हुए कहा कि 149 लोगों की जान लेने वाला यह हमला आतंकवाद से लड़ने के देश के रवैये को बदल देगा.

Advertisement
X
सरताज अजीज
सरताज अजीज

पाकिस्तान के शीर्ष विदेश नीति अधिकारी सरताज अजीज ने पेशावर के स्कूल में तालिबान द्वारा किए गए जनसंहार को 'पाकिस्तान का 9/11' बताते हुए कहा कि 149 लोगों की जान लेने वाला यह हमला आतंकवाद से लड़ने के देश के रवैये को बदल देगा.

प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश मामलों और राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा कि पाकिस्तान के इतिहास में सर्वाधिक भीषण आतंकवादी हमला था.

उन्होंने कहा, 'इसने पूरे पाकिस्तानी समाज को भीतर तक हिला कर रख दिया है और कई तरह से यह आतंकवाद से निपटने की हमारी रणनीति तय की है.' पाकिस्तान पर लंबे समय से आतंकवादी समूहों के साथ दोहरा खेल खेलने के आरोप लगते रहे हैं. जिसके बारे में उसे लगता है कि वह अपने रणनीतिक हितों ,खासतौर पर अफगानिस्तान और विवादित कश्मीर के लिए उनका इस्तेमाल कर सकता है, वह उन्हें समर्थन देता है. लेकिन अजीज ने कहा कि मंगलवार के बाद सोचने की दिशा बदल गयी है जब भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने स्कूल में घुसकर बच्चों को गोलियों से भून दिया था.

Advertisement

उन्होंने यह भी बताया कि कुछ ऐसे समूह जिन्हें आप निशाना बनाना चाहते हैं और कुछ ऐसे जिन्हें आप निशाने पर नहीं लेना चाहते , अब ये सब भेद खत्म हो गया है.

Advertisement
Advertisement