रूस ने अमेरिका को आश्वासन दिया है कि वह यूक्रेन पर हमला नहीं करेगा. इससे पहले अमेरिका ने उसे चेतावनी दी थी कि यूक्रेन को लेकर जारी कार्रवाइयों की वजह से रूस अलग थलग पड़ जाएगा, जिससे उस पर राजनयिक तथा आर्थिक दबाव भी बढ़ जाएगा.
अमेरिकी रक्षा मंत्री चक हेगल ने इस बात पर भी जोर दिया कि किसी भी कूटनीतिक बातचीत में यूक्रेन की सरकार को अवश्य शामिल किया जाना चाहिए. उन्होंने कल रूसी रक्षा मंत्री सर्जेई शोयगु से बात भी की. पेंटागन के प्रेस सचिव रीयर एडमिरल जॉन किर्बी ने बताया कि हेगल ने यूक्रेन को अस्थिर करने के रूस के प्रयास खत्म करने के लिए एक बार फिर आह्वान किया और चेतावनी दी कि अपनी गतिविधियां जारी रखने पर रूस अलग थलग पड़ जाएगा. उस पर राजनयिक तथा आर्थिक दबाव और बढ़ जाएगा.