scorecardresearch
 

गाजा में बढ़ा फिलिस्तीनियों की मौत का आंकड़ा, अब तक 36,731 लोगों की मौत

गाजा में इजरायली सुरक्षाबलों और हमास के बीच संघर्ष जारी है. इसी बीच हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि गाजा पट्टी पर इजरायली हमलों में फिलिस्तीनियों की मौत की संख्या बढ़कर 36,731 हो गई है, जबकि 83,530 लोग घायल हो गए हैं. मंत्रालय ने यह भी बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान इजरायली सुरक्षाबलों के हमलों में 77 लोगों की मौत हो गई.

Advertisement
X
हमले के बाद उठता धुआं. (फाइल फोटो)
हमले के बाद उठता धुआं. (फाइल फोटो)

गाजा में फिलिस्तीनियों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 36,731 हो गई है. गाजा स्थित हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि गाजा पट्टी पर चल रहे इजरायली-हमास संघर्ष शुरू होने के बाद से गाजा पट्टी पर इजरायली सुरक्षाबलों के हमलों में फिलिस्तीनियों की मौत की संख्या बढ़कर 36,731 हो गई है, जबकि 83,530 लोग घायल हो गए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान इजरायली सुरक्षाबलों के हमलों में 77 लोगों की मौत हो गई और 221 अन्य को घायल कर दिया, जिससे पिछले साल अक्टूबर में फिलिस्तीनी-इजरायल संघर्ष शुरू होने के बाद से मरने वालों की कुल संख्या 36,731 हो गई और 83,530 लोग घायल हो गए हैं. सुरक्षाबलों द्वारा की गई भारी बमबारी और बचाव दल की कमी होने के कारण कुछ लोग अभी भी मलबे में दबे हुए हैं.

हमास द्वारा संचालित सरकार के मीडिया कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, गाजा शहर में अल-शती शरणार्थी शिविर में फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र एजेंसी यूएनआरडब्ल्यूए द्वारा संचालित एक स्कूल पर इजरायली हवाई हमले में तीन लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए.

यह भी पढ़ें: गाजा में मिले 4 इजरायली बंधकों के शव, G7 ने सीजफायर के लिए हमास पर बनाया दबाव

Advertisement

वहीं, इजरायली सेना का कहना है कि उसके हवाई हमलों ने वहां छिपे हमास आतंकवादियों को निशाना बनाया है. मीडिया कार्यालय के बयान के अनुसार, गाजा में अब तक 150 UNRWA स्कूलों पर इजरायली सुरक्षाबल ने हमला किया है. इन्हीं स्कूलों को विस्थापित हुए लोगों के लिए शर्णिथिओं के लिए राहत शिविर बनाया गया था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement