पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और पीपीपी के सह अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी अपनी बेटी को राजनीति में उतारने की योजना बना रहे हैं. इसे जरदारी और उनके बेटे बिलावल भुट्टो के बीच रिश्तों में खटास का संकेत भी माना जा रहा है.
बिलावल भुट्टो जरदारी आधिकारिक तौर पर पिछले साल राजनीति में उतरे थे लेकिन पार्टी मामलों से निपटने को लेकर शीघ्र ही उनका अपने पिता से मतभेद हो गया. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, बिलावल लंदन में रह रहे हैं और उच्च शिक्षा के लिए दो साल के लिए राजनीति से ब्रेक लेने की योजना बना रहे हैं.
इससे पहले उन्होंने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की थी. सूत्रों ने बताया, उनकी नामौजूदगी में पार्टी को अग्रिम मोर्चे पर भुट्टो परिवार के एक सदस्य की जरूरत है और जरदारी अपनी बेटी बख्तावर को राजनीति में उतारने वाले हैं. बख्तावर ने ब्रिटेन की सबसे अच्छी यूनिवर्सिटीज में से एक 'यूनिवर्सिटी ऑफ एडिनबर्ग' से ग्रेजुएशन किया है.