scorecardresearch
 

भारत की हार की खुशी ज्यादा, भारतीय युवक को पाकिस्तानी बीवी ने जमकर चिढ़ाया, देखें Video

दुबई में भारत और पाकिस्तान का मैच एक ऐसा कपल देखने पहुंचा, जिसमें पति भारतीय तो पत्नी पाकिस्तानी थी. अब पहला मैच तो भारत जीता लेकिन दूसरे में हार गया. जिसके बाद भारतीय युवक की पाकिस्तानी पत्नी जहां खुशी जताते हुए नजर आई तो भारतीय पति ने फाइनल में भारत की जीत का दावा कर डाला.

Advertisement
X
Photo Credit- Video screenshot
Photo Credit- Video screenshot

वर्ल्ड कप हो या एशिया कप, जब-जब भारत और पाकिस्तान का क्रिकेट मैच होता है तो दोनों देशों में देखने लायक माहौल बन जाता है. हर एक क्रिकेट प्रेमी बस दूसरे देश की टीम को हराने की दुआ करता है. मौजूदा वक्त में दुबई में एशिया कप 2022 का आयोजन हो रहा है, जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच दो मैच खेले जा चुके हैं. 

इंडिया-पाक का पहला मैच 28 अगस्त को हुआ जिसमें भारत जीत गया लेकिन 4 सितंबर को हुए दूसरे मैच में भारत हार गया, जिससे भारतीय फैंस मायूस हो गए. इन्हीं फैंस में एक भारतीय शख्स ऐसा भी था, जिसकी पत्नी को पाकिस्तान के जीतने से भी ज्यादा भारत के हारने की खुशी थी. 

भारतीय पति के सामने पत्नी ने मनाया जश्न

दरअसल, भारत की हार की खुशी मनाने वाली महिला पाकिस्तानी की है, जिसने भारतीय युवक से शादी की है. दुबई के स्टेडियम में दोनों एक साथ क्रिकेट मैच देखने पहुंचे थे. मैच में पाकिस्तान जीता तो पाकिस्तानी महिला ने भारतीय पति के सामने जमकर खुशी मनाई. पाकिस्तानी महिला ने जहां भारत के हारने पर जमकर खुशी मनाई तो वहीं भारतीय पति ने भारत की हार पर अपना गम छुपाते हुए पाकिस्तान को जीत की बधाई दी.

Advertisement

दरअसल, जब दोनों पति-पत्नी मैच देखने के बाद स्टेडियम से बाहर निकले तो एक रिपोर्टर ने दोनों का रिएक्शन जानना चाहा. रिपोर्टर ने जब भारतीय पति का रिएक्शन पूछा तो कहा कि पाकिस्तान के मैच जीतने की खुशी उन्हें भी है, इसके लिए पाकिस्तान को बधाई देते हैं. हालांकि, भारतीय पति ने आगे दावा करते हुए कहा कि फाइनल में इंशाल्लाह भारत जीत की ओर वापसी करेगा. 

भारत की हार पर ज्यादा खुश पाकिस्तानी पत्नी 

वहीं जब पाकिस्तानी पत्नी से मैच की जीत और हार पर रिएक्शन पूछा गया तो उसने कहा कि इतनी खुशी उन्हें पाकिस्तान के  मैच जीतने की नहीं हुई, जितनी खुशी भारत के मैच हारने की हो रही है. 

इससे पहले भी इस कपल का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें पाकिस्तान की हार से पाकिस्तानी पत्नी दुखी दिखाई दे रही थी.

भारत की जीत के बाद वायरल हुआ था ये जोड़ा

दुबई में चल रहे एशिया कप में जब भारत और पाकिस्तान का मैच हुआ तो उसमें भारत ने जीत हासिल की थी. जिसके बाद स्टेडियम के बाहर भारतीय टीम की टी शर्ट पहने पति और पाकिस्तानी टीम की टी शर्ट में पत्नी नजर आई तो लोगों की निगाहें दोनों पर टिक गई. 

Advertisement

जब मीडिया रिपोर्टरों ने दोनों से बात की तो पता चला कि पति भारत की टीम को सपोर्ट कर रहा है और पत्नी पाकिस्तान की टीम को. पहले मैच में पाकिस्तान हारा तो पति खुश तो महिला मायूस नजर आई. 

Crime News: चोर ने उठाए महिलाओं के इनरवियर, CCTV में हुआ कैद, देखें

Advertisement
Advertisement