पाकिस्तान के कराची में जियो टीवी के मशहूर एंकर और पत्रकार हामिद मीर को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी है. हामिद को जख्मी हालत में नजदीक के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, हामिद कराची एयरपोर्ट से दफ्तर जा रहे थे तभी 5 बजकर 19 मिनट दो बाइक पर सवार 4 लोगों ने उन पर गोलीबारी कर दी. यही नहीं, गोली चलाने के बाद हमलावरों ने हामिद की गाड़ी का पीछा भी किया. बताया जाता है कि एक गोली हामिद को लगी, जबकि दूसरी उनकी बांह को छूकर निकल गई.
मीर को तालिबान और अन्य आतंकी संगठनों से जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं. जियो टीवी ने खबर दी कि मीर के साथ सुरक्षाकर्मी मौजूद था और मीर ने उन पर हमले के बारे में कार्यालय फोन करके जानकारी दी. उन्हें एक निजी कार से एक अस्पताल ले जाया गया.
जियो टीवी के अनुसार दो मोटरसाइकिलों पर बैठकर आए चार बंदूकधारियों ने हवाई अडडे से करीब छह किलोमीटर दूर मीर की कार पर गोलियां चलाईं. ‘डॉन’ ने खबर दी कि बंदूकधारियों ने शाम साढ़े पांच बजे मीर की गाड़ी पर गोलियां चलाईं और मीर को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जियो न्यूज के इस्लामाबाद के ब्यूरो प्रमुख राना जावेद ने कहा कि मीर ने हमले के बाद उनसे कहा कि बंदूकधारी उनका पीछा कर रहे थे और उन्होंने कार पर गोलियां चलाईं.
एक लोकप्रिय समाचार एंकर, आतंकवाद विशेषज्ञ और सुरक्षा विश्लेषक मीर फिलहाल राजनीतिक टॉक शो ‘कैपिटल टॉक ऑन जियो टीवी’ की मेजबानी करते हैं. नवंबर 2012 में उनकी कार से एक बम बरामद हुआ था. माना जाता है कि यह बम पाकिस्तानी तालिबान ने रखवाया था. पिछले महीने वरिष्ठ विश्लेषक रजा रूमी पर लाहौर में गोली चलाई गई थी जिससे उनके चालक की मौत हो गई थी.
मीडियाकर्मियों की सुरक्षा का मुददा ‘कमेटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट्स’ ने पिछले महीने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ मुलाकात के दौरान उठाया था और प्रधानमंत्री ने पत्रकारों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाने का वादा किया था.