scorecardresearch
 

पाकिस्तान में 58 शहरों में मोबाइल सेवा ठप

पाकिस्तान में 'ईद मिलादुन नबी' के अवसर पर सुरक्षा के मद्देनजर शुक्रवार को लाहौर और कराची सहित 58 शहरों में मोबाइल फोन सेवा बंद कर दी गई.

Advertisement
X

पाकिस्तान में 'ईद मिलादुन नबी' के अवसर पर सुरक्षा के मद्देनजर शुक्रवार को लाहौर और कराची सहित 58 शहरों में मोबाइल फोन सेवा बंद कर दी गई. समाचार पत्र 'डॉन' के मुताबिक मोबाइल फोन सेवा पंजाब, सिंध के बड़े शहरों और बलुचिस्तान की राजधानी में भी ठप रहेगी.

गृहमंत्री रहमान मलिक ने गुरुवार को बताया कि इन तीनों प्रांतों से मोबाइल फोन सेवा बंद किए जाने का अनुरोध किया गया था.

एक अधिकारी के मुताबिक मोबाइल फोन सेवा पंजाब के लाहौर, मुल्तान, सियालकोट, रावलपिंडी, एटॉक, झेलम, चकवाल, फैसलाबाद, सरगोढा सहित 51 शहरों और सिंध के कराची, हैदराबाद, सुक्कुर और खैरपुर सहित सात शहरों में सुबह आठ बजे से रात 10 बजे तक और क्वेटा में सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक बंद रहेगी.

Advertisement
Advertisement