scorecardresearch
 

पाकिस्तानी तालिबान कमांडर ने किया चीफ कमांडर फजलुल्ला के खिलाफ विद्रोह

पाकिस्तानी तालिबान के एक शक्तिशाली कमांडर ने मुल्ला फजलुल्ला के नेतृत्व के खिलाफ विद्रोह कर दिया है और आतंकवादी समूह में बिखराव की घोषणा की है.

Advertisement
X
मुल्ला फजलुल्ला
मुल्ला फजलुल्ला

पाकिस्तानी तालिबान के एक शक्तिशाली कमांडर ने मुल्ला फजलुल्ला के नेतृत्व के खिलाफ विद्रोह कर दिया है और आतंकवादी समूह में बिखराव की घोषणा की है. समूह के अंदर बिखराव संगठन के लिए गंभीर परेशानी का सबब बन सकता है जो पाकिस्तान में खुलेआम हमलों के लिए जिम्मेदार है.

नये समूह का नाम टीटीपी जमातुल अहरार है जिसका मुखिया उमर खालिद खोरासानी है जो मोहमंद कबायली इलाके में तालिबान प्रमुख था और उसे क्रूर कमांडर माना जाता है. यह जानकारी एक बयान में एहसानुल्ला एहसान ने दी जो पहले तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान में था लेकिन अब वह खोरासानी के साथ आ गया है.

Advertisement
Advertisement