जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, ये बात भारत ने एक बार फिर स्पष्ट की है. मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई मिशन के प्रथम सचिव सुमित सेठ ने साफ किया कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और हमेशा रहेगा, इसे अलग नहीं किया जा सकता है.
J&K is an integral and inseparable part of India and will always remain so: Sumit Seth,First Secy at the Permanent Mission of India to UN pic.twitter.com/HwOAdABpiQ
— ANI (@ANI) September 12, 2017
ब्लूचिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में मानवाधिकारों के हनन की जानकारी देते हुए भारत की ओर से कहा गया कि जिन आतंकियों को संयुक्त राष्ट्र ने नामित किया है, पाकिस्तान ऐसे आतंकियों को पनाह दे रहा है. भारत ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आतंकवाद के खिलाफ एक्शन लेने की अपील की है.
Pak is a country that has systemically abused & violated human rights of its own citizens, including in Balochistan & ppl of PoK: Sumit Seth
— ANI (@ANI) September 12, 2017
सुमित सेठ ने कहा कि पाकिस्तान की गतिविधियों का नतीजा सिर्फ उसके पड़ोसियों पर ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया पर पड़ रहा है. जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात सीमा पार से आतंकवाद का नतीजा हैं. भारत की ओर से साफ किया गया कि आतंकवाद को शरण देने वाला पाकिस्तान, जो खुद इससे पीड़ित हो रहा है, अगर सुधर जाए, तो उसकी मदद के लिए कदम उठाए जा सकते हैं.