पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की बौखलाहट एक बार फिर सामने आई है. कश्मीर मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय का समर्थन पाने में नाकाम रहे इमरान खान ने अब स्रेब्रेनिका नरसंहार का जिक्र कर दुनिया को डराने की कोशिश की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए पूछा है कि क्या दुनिया चुपचाप स्रेब्रेनिका की तरह नरसंहार देखेगी जहां मुसलमानों का सफाया किया जाएगा. मैं अंतरराष्ट्रीय समुदाय को चेतावनी देता हूं कि अगर ऐसा हुआ तो मुस्लिम देशों में इसके गंभीर परिणाम देखने को मिलेंगे.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने साथ ही ये भी आरोप लगाया कि भारत की सरकार जम्मू और कश्मीर में नरसंहार कराने की तैयारी में है. इमरान खान ने ये भी झूठा आरोप लगाया है कि घाटी में पिछले 12 दिनों से कर्फ्यू लगा है. साथ ही मोदी सरकार भारी संख्या में फौज तैनात करके वहां के लोगों को डरा रही है.

बता दें कि पाकिस्तान अब तक कई देशों के सामने कश्मीर का मसला उठा चुका है, लेकिन उसे हर जगह से निराशा ही हाथ लगी है. ऐसे में इमरान खान की बौखलाहट लगातार सामने आ रही है. कहीं से सहयोग ना मिलता देख अब वो दुनिया को स्रेब्रेनिका नरसंहार का उदाहरण देखकर डराने लगे हैं.
इमरान खान जिस स्रेब्रेनिका नरसंहार की बात कर रहे हैं, वह जुलाई 1995 में हुआ था और इसमें 8 हजार बोस्नियाई मुसलमान मारे गए थे. ये बोस्नियाई सर्ब सुरक्षा बलों द्वारा पूर्वी बोस्निया और हर्जेगोविना के शहर स्रेब्रेनिका में हुआ था.
कश्मीर की आजादी की बात कर रहे हैं इमरान
इससे पहले बुधवार को पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इमरान खान पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) पहुंचे और वहां की विधानसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान की ओर से जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 समाप्त किए जाने के बाद उनके सामने अब केवल एक ही रास्ता बचा है और वो है कश्मीर की आजादी.
इमरान खान ने कहा कि कश्मीर में भारतीय फौज का जमावड़ा नरेंद्र मोदी की अब तक की सबसे बड़ी 'रणनीतिक भूल' है. इमरान खान ने कहा कि जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा छीनना एक तरह से कश्मीर की लड़ाई को एक और मौका दे गया है.