scorecardresearch
 

पाकिस्तान के चुनाव से व्यवस्था में बदलाव नहीं: कादरी

जनवरी में अपने प्रचंड भाषणों से पाकिस्तान सरकार को थर्राने वाले मौलवी ताहीर-उल-कादरी ने कहा कि 11 मई के आम चुनाव से कोई बदलाव नहीं होगा. यहां तक परिवर्तन का एक अंश भी नहीं दिखेगा.

Advertisement
X
मौलवी ताहीर-उल-कादरी
मौलवी ताहीर-उल-कादरी

जनवरी में अपने प्रचंड भाषणों से पाकिस्तान सरकार को थर्राने वाले मौलवी ताहीर-उल-कादरी ने कहा कि 11 मई के आम चुनाव से कोई बदलाव नहीं होगा. यहां तक परिवर्तन का एक अंश भी नहीं दिखेगा.

विदेशों में रह रहे पाकिस्तानियों को ब्रिटेन के बर्किं घम शहर में संबोधित करते हुए कादरी ने कहा कि उन्हें चुनाव से कोई भी बेहतर चीज आने की उम्मीद नहीं है. कादरी पाकिस्तान में जन्मे कनाडा के नागरिक हैं.

तहरीक-ए-मिन्हाजुल के प्रमुख कादरी ने कहा कि यह चुनाव पाकिस्तान में अब तक बदतर चुनाव होगा. उन्होंने कहा कि चुनाव को इस तरह से प्रबंध किया जा रहा है कि व्यवस्था में बदलाव तो दूर, परिवर्तन का थोड़ा अंश भी नहीं दिखाई देगा. जनवरी में कादरी की मुख्य मांगों में से एक मांग संसद की भंग करने की थी.

Advertisement
Advertisement