scorecardresearch
 

PM मोदी के खत का इमरान ने दिया जवाब, कहा- स्थिरता के लिए जम्मू कश्मीर समेत सभी मुद्दों का हल जरूरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के नेशल डे पर बधाई देते हुए पत्र भेजा था. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने नरेंद्र मोदी के पत्र का जवाब दिया है. इमरान खान ने फिर से कश्मीर का राग अलाप दिया है.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के पीएम इमरान खान (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के पीएम इमरान खान (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत समेत पड़ोसियों से अच्छे रिश्ते चाहते हैं लोग- इमरान
  • पीएम मोदी ने नेशनल डे पर दी थी बधाई, इमरान ने दिया धन्यवाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के नेशल डे पर बधाई देते हुए पत्र भेजा था. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने नरेंद्र मोदी के पत्र का जवाब दिया है. इमरान खान ने शुभकामना संदेश के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद करते हुए फिर से जम्मू कश्मीर का राग अलाप दिया है. इमरान खान ने कहा है कि स्थिरता के लिए जम्मू कश्मीर समेत सभी मुद्दों का हल जरूरी है.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पीएम मोदी के पत्र का जवाब देते हुए लिखा है कि दक्षिण एशिया में शांति और स्थिरता के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच जम्मू कश्मीर समेत सभी मुद्दों के हल पर निर्भर करता है. उन्होंने आगे लिखा है कि पाकिस्तान के लोग भारत समेत सभी पड़ोसियों के साथ शांतिपूर्ण रिश्ता चाहते हैं.

इमरान खान ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
इमरान खान ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा है कि रचनात्मक बातचीत के लिए सकारात्मक माहौल का निर्माण जरूरी है. साथ ही पाकिस्तानी पीएम ने नेशनल डे क्यों मनाते हैं, इस बात का भी जिक्र किया है. गौरतलब है कि पीएम मोदी ने पाकिस्तान के नेशनल डे पर पीएम इमरान खान को बधाई दी थी. पीएम मोदी ने इमरान को लिखे पत्र में पड़ोसी देशों के बीच भरोसे के रिश्ते की जरूरत पर बल दिया था.

Advertisement
पीएम मोदी ने पाकिस्तान के नेशनल डे पर दी थी बधाई
पीएम मोदी ने पाकिस्तान के नेशनल डे पर दी थी बधाई

पीएम मोदी ने कहा था कि भारत, पाकिस्तान के साथ दोस्ताना संबंध चाहता है और इसके लिए आतंक से मुक्त माहौल जरूरी है. इससे पहले पीएम मोदी ने इमरान खान के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि होने पर भी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी. पाकिस्तान के नेशनल डे पर पीएम मोदी के पत्र से यह चर्चा शुरू हो गई कि दोनों देशों के बीच संबंधों पर जमी बर्फ पिघलने लगी है.

 

Advertisement
Advertisement