पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ विपक्षी दलों की घेराबंदी जारी है. पाकिस्तान की सभी बड़ी राजनीतिक पार्टियां रविवार को फिर एक मंच पर जुटीं और अपने देशव्यापी अभियान के तहत दक्षिण-पश्चिम बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में सुरक्षा खतरों के बावजूद अपनी तीसरी बड़ी रैली का आयोजन किया.
पाकिस्तान के 11 विपक्षी दलों ने पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) नाम से इस महीने की शुरुआत में गठबंधन बनाया था. विपक्षी दलों का यह गठबंधन गुजरावाला और कराची में एक के बाद एक, दो रैलियां कर चुका है. क्वेटा के अयूब स्टेडियम में रैली शुरू होने के साथ ही शहर में एक विस्फोट भी हुआ, जिसमें तीन लोग मारे गए और सात अन्य लोग घायल हो गए. यह घटना रैली स्थल से 35 से 40 मिनट की दूरी पर स्थित है.
बहरहाल, विस्फोट की घटना की परवाह किए बिना विपक्ष के नेता रैली में शामिल हुए, जिनमें पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट के अध्यक्ष मौलाना फजलुर रहमान और गठबंधन के अन्य शीर्ष नेता शामिल थे.
सेना प्रमुख बाजवा पर बरसे नवाज शरीफ
वीडियो लिंक के जरिये पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान मुस्लिम लीग (PML-N) के सुप्रीम नवाज शरीफ ने रैली को संबोधित किया है. साथ ही नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने क्वेटा की रैली में इमरान खान सरकार की नाकामियों पर हमले किए तो उनके पिता ने वीडियो मैसेज के जरिये रैली को संबोधित किया. नवाज शरीफ ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा को आड़े हाथों लिया और इमरान खान को भी खूब खरी खोटी सुनाई.
देखें: आजतक LIVE TV
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार नवाज शरीफ ने पाकिस्तान के मौजूदा हालात के लिए सेना प्रमुख जावेद बाजवा और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के महानिदेशक जनरल फैज हमीद को जिम्मेदार ठहराया. नवाज शरीफ ने कहा, 'जनरल बाजवा आपको 2018 के चुनावों में धांधली, पार्लियामेंट में हार्स ट्रेडिंग, इमरान नियाजी को पीएम बनाने, संविधान और कानूनों को तोड़कर पाकिस्तान को भूखमरी और गरीबी के कगार पर ठेलने के लिए जवाब देना होगा.' नवाज शरीफ ने आईएसआई प्रमुख को भी आड़े हाथों लिया. शरीफ ने कहा फैज हमीद ने कई वर्षों तक राजनीतिक दखलंदाजी की है. उन्होंने अपनी शपथ का उल्लंघन किया. नवाज शरीफ ने कहा कि हम इसलिए सीधे नाम ले रहे हैं क्योंकि मैं अपनी सेना का अपमान नहीं करना चाहता.
इमरान खान पर बरसीं मरियम नवाज
बहरहाल, पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट ने 19 अक्टूबर को कराची में और 16 अक्टूबर को गुजरांवाला में इमरान सरकार के खिलाफ रैली की थी. आज क्वेटा की रैली को बिलावल भुट्टो ने वीडियो लिंक के जरिये संबोधित किया, लेकिन नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने रैली में पहुंचकर इमरान सरकार के खिलाफ एक बार फिर आवाज बुलंद की.
मरियम नवाज ने कहा, कायद-ए-आजम की रूह भी देख रही है कि उनकी तलकीम को आज मिट्टी में मिला दिया गया है. आज नवाज शरीफ, आज मरियम नवाज शरीफ, आज मौलाना फजलुरुहमान हर कायद झंडा उठाकर निकला है. हमारी डिमांड है, बलूचिस्तान की डिमांड है कि वोट को इज्जत दो, हल्क की पासदानी करो, सियासत से दूर हो जाओ और आवाम के नुमाइंदों को हुकूमत करने दो.
मरियम नवाज ने कहा कि हुकूमत से ऊपर की हुकूमत मत बनाओ. आपकी बेरोजगारी और बलूचिस्तान को इस हाल तक पहुंचने की एक ही वजह है. वोट को इज्जत नहीं मिलती. हुकूमत उसको मिलती है. आप नहीं हिलाते कोई और हिलाता है. हाकिम के गिरेबां तक आपका नहीं, किसी और का हाथ होता है.