पाकिस्तान में कराची के पास बॉर्डर पर मंगलवार रात से ही कुछ हलचल हो रही है. आसमान में आती लड़ाकू विमानों की आवाज और लगातार घूमते हुए विमान से पाकिस्तान में एक बार फिर हलचल मच गई है. बुधवार सुबह ट्विटर पर कराची लगातार टॉप ट्रेंड बना रहा और पाकिस्तान के लोग ट्वीट कर रहे हैं कि भारत ने एक बार फिर रात में कुछ बड़ा कर दिया.
पाकिस्तान के कई ट्विटर यूजर्स ने दावा किया कि कराची में मंगलवार रात को पूरा अंधेरा हो गया और आसमान में सिर्फ लड़ाकू विमान ही घूम रहे थे. लोगों ने लिखा कि हमें रात को ऐसा लगा कि मानों फिर एक बार भारत ने बालाकोट एयरस्ट्राइक के जैसा कुछ कर दिया है.
Extraordinary air activity on #Pak_India border has been observed. #Pakistan security forces are alert.
— Tariq Mahmood Malik (@TM_Journalist) June 9, 2020
खुद को कराची के निवासी होने का दावा करने वाले एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि मैंने एयरपोर्ट पर जेट प्लेन देखे थे, मुझे लग रहा है कि कराची के ऊपर बहुत सारे लड़ाकू विमान उड़ रहे हैं.
#PAF Fighter jet "JF17 Thunder " & Mirage" patrolling over #Karachi and boarder areas of Sindh after formation of Cowards Indian jets was identified near LOC (#Sindh, #Pakistan)#Airstrike #India #IAF #SurgicalStrike #IndianArmy #PakistanAirForce pic.twitter.com/iO17VExvPK
— Salman Mansoor (@salmanzit) June 9, 2020
इसके अलावा पाकिस्तानी पत्रकार वज खान ने भी ट्वीट कर लिखा कि भारत और पाकिस्तान को सफाई देनी चाहिए कि क्या हो रहा है. क्योंकि कराची शहर में बहुत तरह की अफवाह फैल रही हैं जो लोगों में डर पैदा कर रही हैं.
Breaking news
Blackout in #Karachi Confirmed. Ab aayega mza 🤣🤣 pic.twitter.com/4ObyNvNb17
— Sadhana 🇮🇳 (@SacchiSadhana) June 9, 2020
इतना ही नहीं कुछ लोगों ने तो वीडियो भी ट्वीट किया, हालांकि उसकी पुष्टि करना मुश्किल ही है. गौरतलब है कि भारत ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद बालाकोट में एयरस्ट्राइक की थी और आतंकी अड्डों को निशाना बनाया था. तब आधी रात में पाकिस्तान की वायुसेना कुछ नहीं कर पाई थी.
अगर भारत ने बदली अपने इस ऊंट की चाल तो लद्दाख में मात खाएगा चीन...
पाकिस्तान के लोगों ने जब इस तरह के ट्वीट किए, तो भारत के ट्विटर यूजर्स ने भी काफी मजे लिए. और एक बार फिर पाकिस्तान को एयरस्ट्राइक, सर्जिकल स्ट्राइक की याद दिलाई.
IAF get ready for retaliation from Pakistan.#Karachi pic.twitter.com/KADMHdMgh4
— Krishna (@Atheist_Krishna) June 10, 2020
खैर, पाकिस्तान में एयरफोर्स पिछले कुछ दिनों से कराची के पास अभ्यास कर रही है. जिसमें बड़े लड़ाकू विमान उड़ाए जा रहे हैं.