scorecardresearch
 

पाकिस्तान: इमरान खान के मंत्री बोले, PM की जान को है खतरा, बढ़ाई गई सुरक्षा

इमरान ने हाल में कहा था कि पाकिस्तान का फैसला रविवार को होगा. संसद में वोटिंग होगी और तय होगा कि पाकिस्तान की सत्ता में कौन काबिज होगा. लेकिन जो लोग यह कह रहे हैं कि इमरान इस्तीफा देगा तो ऐसा नहीं होने वाला.

Advertisement
X
imran khan
imran khan
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पीएम इमरान की जान को खतरे की सूचना
  • सरकार ने बढ़ाई इमरान की सुरक्षा

पाकिस्तान की सियासत में चल रही हलचल के बीच वहां के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि सुरक्षा एजेंसियों ने प्रधानमंत्री इमरान खान की हत्या की साजिश की सूचना दी है. उन्होंने कहा, "इसके बाद सेप्रधानमंत्री की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है."

इधर, इस हफ्ते की शुरुआत में, पीटीआई नेता फैसल वावड़ा ने भी इसी तरह के दावे किए थे, जिसमें कहा गया था कि "देश को बेचने" से इनकार करने पर प्रधानमंत्री की हत्या की साजिश रची जा रही है.

वावड़ा ने इस्लामाबाद में पीटीआई के 27 मार्च के पावर शो में पीएम इमरान द्वारा ब्रांड किए गए एक पत्र के बारे में एक सवाल के जवाब में एआरवाई न्यूज शो "ऑफ द रिकॉर्ड" पर ये दावा किया गया था कि इसमें "विदेशी साजिश" का "सबूत" है.
 

वावड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री की जान को खतरा है. हालांकि, यह पूछे जाने पर कि क्या पत्र में प्रधानमंत्री की हत्या की कथित साजिश का जिक्र है, उन्होंने बात को टाल दिया. उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री को कई बार कहा गया था कि 27 मार्च की रैली में उनके मंच से जाने से पहले बुलेटप्रूफ ग्लास लगाने की जरूरत है. लेकिन हमेशा की तरह उन्होंने कहा कि मेरी मौत तब आएगी जब अल्लाह चाहता है. इसके बारे में चिंता न करें. 
 
यह खबर ऐसे समय में आई है जब इमरान खान ने राष्ट्र के नाम लगभग एक घंटे के लाइव संबोधन के दौरान अविश्वास प्रस्ताव से पहले विपक्षी नेताओं और उनके कथित आकाओं द्वारा उनकी सरकार के खिलाफ रची गई "एक अंतरराष्ट्रीय साजिश" को विफल करने की कसम खाई है.

Advertisement

इमरान ने इस दौरान कहा था कि पाकिस्तान का फैसला रविवार को होगा. संसद में वोटिंग होगी और तय होगा कि पाकिस्तान की सत्ता में कौन काबिज होगा. लेकिन जो लोग यह कह रहे हैं कि इमरान इस्तीफा देगा तो वो यह जान लें कि इमरान आखिरी बॉल तक मैदान पर डटा रहा है और डटा रहेगा.
 

 

Advertisement
Advertisement