scorecardresearch
 

पाकिस्तान में भारी बारिश और तूफान का कहर... 20 लोगों की मौत, कई इलाकों की बत्ती गुल

पाकिस्तान के प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (PDMA) के मुताबिक भारी बारिश और तूफान के चलते दर्जनों मकानों की दीवारें और छतें गिर गईं. कई जगहों पर सोलर पैनल और बिलबोर्ड गिरने की घटनाएं सामने आई हैं. भारी बारिश और तूफान से 20 लोगों की मौत हो गई है.

Advertisement
X
पाकिस्तान में बारिश ने भारी तबाही मचाई है (फाइल फोटो- AP)
पाकिस्तान में बारिश ने भारी तबाही मचाई है (फाइल फोटो- AP)

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में शनिवार शाम आए तेज तूफान और भारी बारिश ने जबरदस्त तबाही मचाई है. इस प्राकृतिक आपदा में अब तक 20 लोगों की मौत और 150 से अधिक लोग घायल होने की पुष्टि हुई है. कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई, सड़कों पर जलभराव, पेड़ों और होर्डिंग्स के गिरने जैसी घटनाएं हुईं और हवाई यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हुआ.

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार के अनुसार ज्यादातर मौतें पुरानी और जर्जर इमारतों के गिरने या बड़े-बड़े साइनबोर्ड्स के नीचे दबने की वजह से हुई हैं. मरने वालों में बच्चे भी शामिल हैं.

पाकिस्तान में बारिश से कहां कितनी मौतें?

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक लाहौर और झेलम में 3-3 लोगों की मौत हुई है. सियालकोट और मुजफ्फरगढ़ में 2-2 मौतें हुई हैं. शेखूपुरा, ननकाना साहिब, अटॉक, मुल्तान, राजनपुर, हाफिजाबाद, मियांवाली, झंग, गुजरांवाला और लय्या में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई है. 

कई मकान ढहे, सोलर पैनल और बिलबोर्ड गिरे 

पाकिस्तान के प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (PDMA) के मुताबिक भारी बारिश और तूफान के चलते दर्जनों मकानों की दीवारें और छतें गिर गईं. कई जगहों पर सोलर पैनल और बिलबोर्ड गिरने की घटनाएं सामने आई हैं. इस बीच पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद और खैबर पख्तूनख्वा में भी तेज आंधी और ओलावृष्टि ने फसलों और बिजली लाइनों को नुकसान पहुंचाया. हालांकि वहां किसी के मरने की खबर नहीं है.

Advertisement

भयंकर टर्बुलेंस में फंसा PAK का विमान

तूफान का असर हवाई यात्रा पर भी दिखा. कराची से लाहौर आ रहे एक निजी विमान FL-842 को लाहौर एयरपोर्ट पर भयंकर टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मौसम खराब होने के कारण विमान को वापस कराची भेज दिया गया. मोटरवे पुलिस ने खराब मौसम और सुरक्षा के लिहाज से कई हाईवे बंद कर दिए हैं. सरकार ने सभी नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है और राहत कार्य तेज़ी से जारी हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement