scorecardresearch
 

पाक सरकार के वार्ताकारों की तालिबान से शांति वार्ता शुरू

पाकिस्तान सरकार और पाकिस्तानी तालिबान के बीच आज उत्तरी वजीरिस्तान के कबायली क्षेत्र में अज्ञात स्थान पर पहली सीधी वार्ता शुरू हो गई, जिसमें यहां जारी घातक हिंसा को समाप्त करने के लिए कोई रास्ता तलाशा जाएगा. इसमें अब तक 40 हजार लोगों की जान जा चुकी है.

Advertisement
X

पाकिस्तान सरकार और पाकिस्तानी तालिबान के बीच आज उत्तरी वजीरिस्तान के कबायली क्षेत्र में अज्ञात स्थान पर पहली सीधी वार्ता शुरू हो गई, जिसमें यहां जारी घातक हिंसा को समाप्त करने के लिए कोई रास्ता तलाशा जाएगा. इसमें अब तक 40 हजार लोगों की जान जा चुकी है.

सरकारी दल के साथ तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान (टीटीप) के मनोनीत वार्ताकार भी हैं. सरकारी समिति के सदस्यों ने पहले पेशावर के लिए उड़ान भरी वहीं, तालिबान के प्रतिनिधि एक हेलीकॉप्टर में सवार हुए जिसकी व्यवस्था आंतरिक मंत्रालय की ओर से की गई थी. आंतरिक मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि समिति के सदस्यों ने वार्तास्थल पर पहुंचने के बाद आंतरिक मंत्री चौधरी निसार अली खान को फोन किया. सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि वार्ता शुरू हो गई है. बहुप्रतीक्षित सीधी वार्ता में सरकार के पुनर्गठित वार्ताकार समिति के सभी चार सदस्य, टीटीपी मध्यस्थ और तालिबान ‘शूरा’ के सदस्य हिस्सा ले रहे हैं.

सरकार की नई समिति में पूर्व राजदूत रूस्तम शाह मोहम्मद, अतिरिक्त मुख्य सचिव फाटा अरबाब आरिफ, पोत एवं जहाजरानी सचिव हबीबुल्ला खटक और प्रधानमंत्री के अतिरिक्त सचिव फवाद हसन फवाद शामिल हैं. तालिबान के मध्यस्थों में जमियत उलेमा इस्लाम (सामी गुट) मौलाना सैमुल हक, जमात ए इस्लामी के इब्राहम खान और जेयूआई प्रवक्ता मौलाना युसूफ शाह शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement