scorecardresearch
 

आतंकी घुसपैठ में नाकाम पाक बौखलाहट में इंटरनेशनल बॉर्डर पर कर रहा फायरिंग

एलओसी पर सुरक्षा बलों की कड़ी निगरानी के चलते जम्मू के इंटरनेश्नल बॉर्डर से लॉन्चिंग पैड पर मौजूद आतंकियों को  सीमा पार दाखिल करने के लिए पाक भारी मात्रा में गोलाबारी कर रहा है.

Advertisement
X
सीमा पर गश्त करते जवान (फाइल)
सीमा पर गश्त करते जवान (फाइल)

आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए दुनियाभर में पाकिस्तान की किरकिरी के बावजूद वो अपना रास्ता बदलने को तैयार नहीं है. खुफिया सूत्रों के मुताबिक आतंकी घुसपैठ में नाकाम पाक बौखलाहट में अब इंटरनेशनल बॉर्डर पर फायरिंग कर रहा है. खबरों के मुताबिक एलओसी पर घुसपैठ में नाकाम पाकिस्तान अब अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार से घुसपैठ की फिराक में है.

एलओसी पर सुरक्षा बलों की कड़ी निगरानी के चलते जम्मू के इंटरनेश्नल बॉर्डर से लॉन्चिंग पैड पर मौजूद आतंकियों को  सीमा पार दाखिल करने के लिए पाक भारी मात्रा में गोलाबारी कर रहा है. इस इलाके में पाकिस्तान की सीमा के उस पार लॉचिंग पैड मसरूर बड़ा भाई मौजूद है. इसके अलावा सुकमल, चपराल और लूनी के आसपास सीमा पार आतंकियों का मूवमेंट देखा गया है, जो कि इंटरनेशनल बॉर्डर के काफी नजदीक है.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक मसरूर बड़ा भाई लॉचिंग पैड जो कि पाकिस्तान सीमा में मौजूद है, यहां से बीएसएफ ने हाल ही में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया था. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में यहां से घुसपैठ की और ज्यादा कोशिश हो सकती है. जिसके चलते बीएसएफ हाई अलर्ट पर है.

सूत्रों के मुताबिक इस समय इस इलाके में सरकंडे बहुत ज्यादा होते हैं जिसका फायदा आतंकी उठाते हैं. सरकंडों में छिपकर आतंकी घुसपैठ की कोशिश करते हैं. सूत्रों के मुताबिक,आतंकी इस इलाके से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद नेशनल हाइवे का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसलिए आतंकी यहां से घुसपैठ की कोशिश में हैं.

बता दें कि शुक्रवार को भी पाकिस्तान ने अरनिया और आरएसपुरा सेक्टर में फिर से फायरिंग की. बौखलाए पाकिस्तान ने बीएसएफ की 40 चौकियों को निशाना बनाया और नागिरकों को निशाना बनाकर भी गोलीबारी की. शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे पाकिस्तान की ओर से फायरिंग शुरू हुई. भारत ने भी मुहतोड़ जवाब दिया. भारत ने पाकिस्तान से जवान की शहादत का बदला लिया.

Advertisement
Advertisement