रूस से तेल खरीदारी को लेकर पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने बड़ा बयान दिया है. इशाक डार ने कहा है कि अमेरिका पाकिस्तान को रूस से तेल खरीदने से नहीं रोक सकता है, क्योंकि भारत भी रूस से तेल खरीद रहा है. वित्त मंत्री इशाक डार ने कहा कि जिन शर्तों पर भारत रूस से तेल खरीद रहा है, उन्हीं शर्तों पर पाकिस्तान भी जल्द ही तेल खरीदना शुरू करने जा रहा है.
दुबई में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इशाक डार ने यह बात कहीं. पाकिस्तानी वित्त मंत्री ने संबोधन में बताया कि वह पिछले महीने अमेरिका गए थे, जहां उनकी मुलाकात कई अहम लोगों से हुई थी. इस दौरान उन्होंने रूस से तेल खरीदने वाला मुद्दा भी उठाया था.
इशाक डार ने बताया कि अमेरिका में उन्होंने बातचीत के दौरान साफ कहा था कि पाकिस्तान को रूसी तेल खरीदने से नहीं रोका जा सकता है, क्योंकि हमारा पड़ोसी देश भारत भी रूस से तेल सप्लाई ले रहा है.
इशाक डार ने आगे कहा कि, अमेरिकी अधिकारियों ने उनसे कहा था कि रूसी तेल का दाम फिक्स करने के लिए वह जी-7 प्लेटफार्म को तैयार करने जा रहे हैं. पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने संबोधन के दौरान साफ कहा कि भारत जिन शर्तों के साथ रूसी तेल की खरीदारी कर रहा है, उन्हीं शर्तों पर जल्द ही पाकिस्तान भी तेल खरीदना शुरू करेगा.
पाकिस्तान के सऊदी अरब, यूएई और चीन से मजबूत संबंध
वहीं दुबई यात्रा को लेकर पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने कार्यकर्ताओं से कहा कि पाकिस्तान के सऊदी अरब, चीन और यूएई के साथ मजबूत रिश्ते हैं. उन्होंने यूएई के उच्च अधिकारियों के साथ भी एक जरूरी मीटिंग की है. उन्होंने कहा कि इन सभी मुलाकातों का नतीजा यह रहा कि सऊदी अरब पाकिस्तान के ग्वादर इलाके में तेल रिफाइनरी खोलने की तैयारी कर रहा है.
इशाक डार ने आगे कहा कि तेल रिफाइनरी के इस प्रोजेक्ट की शुरुआत को अक्टूबर साल 2015 में हो गई थी, लेकिन राजनीतिक संकंटों की वजह से यह बीच में ही रुक गया, जो अब एक बार फिर शुरू होने जा रहा है.
अमेरिका में इशाक डार ने कही थी यही बात
हालांकि, इशाक डार ने पहली बार ऐसा बयान नहीं दिया है. पिछले महीने जब इशाक डार अमेरिका दौरे पर थे, तो उन्होंने अमेरिकी विदेश मंत्रालय के अधिकारियों संग मुलाकात करते हुए रूस से तेल खरीदारी को लेकर बात की थी. इशाक डार ने कहा था कि अगले कुछ महीनों में शहबाज शरीफ सरकार रूस से तेल खरीदने को लेकर पाकिस्तान के पक्ष में अहम कदम उठाएगी.
इशाक डार ने कहा था कि भारत में ऊर्जा की ज्यादा मांग है, जिस वजह से वह रूस से तेल समेत कई ऊर्जा स्त्रोतों की खरीदारी कर रहा है. इशाक डार ने कहा था कि भारत का ऐसा करना, किसी भी प्रतिबंध का उल्लंघन नहीं माना जा रहा है.
उस दौरान भी भारत का उदाहरण देते हुए पाकिस्तान के वित्त मंत्री ने कहा था कि यूक्रेन से जंग के बावजूद भारत रूस से तेल खरीद रहा है. ऐसे में पाकिस्तान को भी रूस से तेल खरीदने से नहीं रोका जा सकता है.
मालूम हो कि तेल कीमतों पर रूस की मनमानी को रोकने के लिए जी-7 प्लेटफार्म बनाया गया है. जिससे रूस से तेल खरीदारी की कीमत को निर्धारित किया जा सके.
हाल ही में अमेरिकी वित्त मंत्री जेनेट येलेन ने कहा था कि अमेरिका को इससे दिक्कत नहीं है कि भारत अपनी जरूरत के हिसाब से रूस से तेल खरीद रहा है, चाहे उसकी कीमत जी-7 के प्राइस कैप से कम हो या ज्यादा.
यूक्रेन युद्ध के बावजूद रूस से तेल खरीद रहा भारत
यूक्रेन और रूस में कई महीनों से युद्ध जारी है. अमेरिका समेत कई पश्चिमी देश ने रूस पर कई तरह के आर्थिक प्रतिबंध जारी कर चुके हैं. ऐसे में भारत पर भी पहले दबाव बनाया गया कि वह रूस से तेल नहीं खरीदे. हालांकि, भारत ने किसी भी तरह का दबाव नहीं माना और रूस से तेल खरीदारी जारी रखी.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस मामले में अपना पक्ष साफ करते हुए कहा था कि जो भी सौदा भारत के नागरिकों को फायदा पहुंचाएगा, वहां से भारत खरीद जारी रखेगा.