पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को नेशनल एसेंबली की 254 सीटों के चुनाव नतीजों की घोषणा की. इन नतीजों के अनुसार नवाज शरीफ की पार्टी, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) को सर्वाधिक 123 सीटों पर जीत मिली है, जबकि 'पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी' 31 सीटों के साथ दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार क्रिकेट से राजनीति में आए इमरान खान की पार्टी, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ को 26 सीटों पर जीत मिली है.
अब तक घोषित नतीजों के अनुसार निर्दलीय प्रत्याशियों ने 25 सीटों पर जीत दर्ज की है. मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) को 18 सीटें तथा जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम ने 10 सीटें जीती हैं.
दक्षिणी सिंध प्रांत में पीएमएल-एन की गठबंधन सहयोगी, पाकिस्तान मुस्लिम लीग फंक्शनल को चार सीटें मिली हैं.
एक अन्य इस्लामिक दल, जमात-ए-इस्लामी को तीन सीटें मिली हैं, जबकि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-क्यू तथा पख्तूनख्वा अवामी पार्टी को दो-दो सीटों पर जीत मिली है.