scorecardresearch
 

30 दिन बाद भी खौफ से नहीं उबर पाया PAK,अब तैनात किया एयर डिफेंस सिस्टम

खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान ने चीन में बने LY-80 को सैन्य ठिकानों पर तैनात किया है.  LY-80 मध्यम दूरी का जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल है. LY-80 मिसाइल को जरूरत के मुताबिक एक स्थान से दूसरे स्थान तक आसानी से शिफ्ट किया जा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक ये मिसाइल किसी गतिमान लक्ष्य को 40 किलोमीटर की दूरी तक हिट कर सकती है.

Advertisement
X
भारतीय वायुसेना का फाइटर प्लेन (फोटो-Twitter/IAF_MCC)
भारतीय वायुसेना का फाइटर प्लेन (फोटो-Twitter/IAF_MCC)

पाकिस्तान के बालाकोट में भारत की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई को एक महीने हो गया है, लेकिन पाकिस्तान इस सदमे से अब तक उबर नहीं पाया है. पाकिस्तान को अब भी खौफ सता रहा है कि भारत फिर से बालाकोट जैसा ऐक्शन कर सकता है. इंडियन एयर फोर्स के ऐसे किसी हमले से बचने के लिए पाकिस्तान ने अपने कई शहरों और सैन्य ठिकानों पर चीन में बने एयर डिफेंस सिस्टम को तैनात कर दिया है.

बता दें कि कि 26 फरवरी की रात को जब भारत के मिराज लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान स्थित बालाकोट में आतंकी संगठन जैश के ठिकानों पर बम बरसाए तो पाकिस्तान जान भी नहीं सका. जब तक भारत के मिराज पाकिस्तानी रडार की पकड़ में आते तब तक  अपना काम कर चुके थे. इस हमले के बाद एक महीना हो गया है, लेकिन पाकिस्तान लगातार खौफ में है और उसे हर घड़ी भारत की ओर से ऐक्शन का डर सताता रहता है.

Advertisement

खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान ने चीन में बने LY-80 को सैन्य ठिकानों पर तैनात किया है.  LY-80 मध्यम दूरी का जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल है. LY-80 मिसाइल को जरूरत के मुताबिक एक स्थान से दूसरे स्थान तक आसानी से शिफ्ट किया जा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक ये मिसाइल किसी गतिमान लक्ष्य को 40 किलोमीटर की दूरी तक हिट कर सकती है. LY-80 चीन द्वारा विकसित किया गया मोबाइल एयर डिफेंस सिस्टम है, जो लो एंड मीडियम रेंज में उड़ रहे कई तरह के टारगेट को मारने में सक्षम है. इस एयर डिफेंस सिस्टम में IBIS-150 रडार लगा हुआ है. ये थ्री डी सर्च रडार है. ये रडार हवा में आ रहे विमानों, मिसाइलों को डिटेक्ट करने में सक्षम है. इस सिस्टम में मिसाइल लॉन्चर भी लगे हुए हैं.

बता दें कि पाकिस्तान अपनी सुरक्षा के लिए पूरी तरह से चीन पर निर्भर है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बालाकोट हमले के बाद पाकिस्तान ने अब अपनी सुरक्षा के लिए चीन से UAV (unmanned aerial vehicle) Rainbow CH-4 और CH-5 खरीदने का मन बनाया है.

पंजाब बॉर्डर पर तैनात किए सैनिक

बता दें कि 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ की टुकड़ी पर आतंकी हमले के बाद भारत ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी अड्डों पर कार्रवाई की थी. इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान ने अब पंजाब बॉर्डर पर भी अपने सैनिक तैनात कर दिए हैं.

Advertisement

खुफिया इनपुट के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तान सेना की टुकड़ी 4 कॉर्प्स और 10 कॉर्प्स की हलचल बॉर्डर पर बढ़ी है. 4 कॉर्प्स का मुख्यालय पाकिस्तान के लाहौर शहर में है. 4 कॉर्प्स के पास पंजाब बॉर्डर की सुरक्षा की जिम्मेदारी है, जबकि 10 कॉर्प्स का हेडक्वार्टर रावलपिंडी में है, यहां भी काफी हलचल देखने को मिल रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक इन दोनों मुख्यालय के करीब 50 फीसदी सैनिक सीमा की ओर  बढ़ चुके हैं. इनके साथ बख्तरबंद गाड़ियां और आर्टिलरी भी हैं.

Advertisement
Advertisement