scorecardresearch
 

आतंकी हाफिज सईद दोषी करार, PAK के गुजरात में शिफ्ट किया गया केस

मुंबई आतंकी हमले के मास्टमाइंड और ग्लोबल आतंकी हाफिज सईद को पाकिस्तान की कोर्ट ने दोषी करार दिया है.

Advertisement
X
हाफिज सईद दोषी करार
हाफिज सईद दोषी करार

मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद को पाकिस्तान की एक अदालत ने दोषी करार दिया गया है. हाफिज सईद से जुड़ा मामला अब लाहौर की अदालत से पाकिस्तान के गुजरात में शिफ्ट कर दिया गया है. पाकिस्तानी मीडिया की तरफ से ये दावा किया जा रहा है. बता दें कि 17 जुलाई को गुजरांवाला जाते हुए हाफिज सईद को गिरफ्तार कर लिया गया था.

अब पाकिस्तान मीडिया के मुताबिक, गुजरांवाला कोर्ट ने हाफिज सईद को दोषी करार दिया है. जिसके बाद उसके मामले के गुजरात शिफ्ट किया गया है. पाकिस्तान के काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट ने हाफिज सईद को मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फंडिंग के मामले में गिरफ्तार किया था.

गौरतलब है कि हाफिज सईद ही 2008 में हुए मुंबई आतंकी हमले का जिम्मेदार है. इसके अलावा भी उसके संगठन जमात उद दावा, लश्कर ए तैयबा ने हिंदुस्तान की जमीन में काफी आतंक फैलाया है. भारत सरकार पाकिस्तान को हाफिज सईद के खिलाफ कई सबूत पेश किए हैं लेकिन पाकिस्तान मुंबई हमले के मामले में कोई एक्शन लेने को तैयार नहीं है.

Advertisement

17 जुलाई को भी हाफिज सईद को जो गिरफ्तार किया गया था, वह टेरर फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले थे. पाकिस्तान की एंटी टेररिज्म कोर्ट (ATC) ने ही हाफिज सईद को 7 अगस्त तक की न्यायिक हिरासत में भेजा था. अब जब बुधवार को इस मामले में सुनवाई हुई तो गुजरांवाला कोर्ट ने केस को शिफ्ट किया और उसे दोषी करार दिया.

पाकिस्तान के काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट ने हाफिज सईद के खिलाफ 23 से अधिक मामले दर्ज किए थे. हाफिज के अलावा जमात उद दावा के कई अन्य आतंकियों को भी गिरफ्तार किया गया था. इससे पहले भी कई दफा इस ग्लोबल आतंकी को गिरफ्तार किया गया था या फिर नजरबंद किया गया था. हालांकि, हर बार पाकिस्तानी सरकार की मदद से वह बाहर आ जाता था.

Advertisement
Advertisement