गोला-बारूद के अलावा झूठ और फरेब भी सालों से पाकिस्तानी सेना का हथियार रहा है. पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर भारत के खिलाफ बढ़ चढ़कर इस हथियार का इस्तेमाल करते रहे हैं. गफूर ने भारत के खिलाफ एक बार फिर से फरेब का इस्तेमाल किया है. आसिफ गफूर ने इंडियन एयर फोर्स के एक रिटायर्ड ऑफिसर के एक पुराने इंटरव्यू का हवाला देते हुए कहा है कि भारत का एक पूर्व एयरफोर्स अधिकारी ही कह रहा है कि 27 फरवरी को भारत-पाकिस्तान के बीच टक्कर में भारत असफल रहा था.
आसिफ गफूर ने 4 साल पुराने इस इंटरव्यू का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाला है. इस वीडियो को उन्होंने जैसे ही अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया, मिनटों में ही उनके झूठ का पर्दाफाश हो गया. जब इस वीडियो को सर्च किया गया तो पता चला कि यह वीडियो साल 2015 में ही यूट्यूब पर डाला गया था.
Admission of Indian failure and losses on 27 February 2019 by a well decorated Indian Airforce veteran Air Marshal Denzil Keelor.#Surprise pic.twitter.com/uTeErbucCl
— Asif Ghafoor (@peaceforchange) July 28, 2019
जबकि आसिफ गफूर कह रहे हैं कि इस वीडियो में 27 फरवरी 2019 को भारत-पाकिस्तान के बीच हुई भिड़ंत के दौरान भारत को हुए नुकसान के बारे में बताया जा रहा है. इस वीडियो में वीर चक्र और कीर्ति चक्र से सम्मानित एयर मार्शल डेंजिल कीलोर 1962 और 1965 के युद्ध के बारे में बता रहे हैं. 1962 में भारत और चीन के बीच युद्ध हुआ था, जबकि 1965 में भारत और पाकिस्तान के बीच जंग हुई थी.
आसिफ गफूर ने ट्वीट कर लिखा, "इंडियन एयरफोर्स के एक वेटरन ऑफिसर द्वारा 27 फरवरी 2019 को भारत की हार नुकसान की स्वीकारोक्ति" आसिफ गफूर ने इस वीडियो के साथ भारत के विंग कमांडर अभिनंदन का वीडियो भी मिक्स कर दिया है.
बता दें कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले के बाद भारत ने 26 फरवरी को पाकिस्तान में घुस कर कार्रवाई की थी. भारत ने बालाकोट की पहाड़ियों में स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद के ठिकानों पर हवाई हमला किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हमले में दो से ढाई सौ आतंकी मारे गए थे. भारत की इस कार्रवाई के अगले ही दिन 27 फरवरी को पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में भारतीय सीमा पर हमले की नाकाम कोशिश की थी.
इस दिन भारतीय वायुसेना के जांबाजों ने भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों को खदेड़ दिया था. इस कोशिश में विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तानी सीमा में चले गए थे. मिग-21 लड़ाकू विमान पर सवार विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तान के लड़ाकू विमान F-16 को मार गिराया था. पाकिस्तान की सीमा में उतरने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि भारत की ओर से जबर्दस्त कूटनीतिक दबाव में पाकिस्तान ने मात्र 48 घंटों के अंदर एयरफोर्स ऑफिसर अभिनंदन को छोड़ दिया था. इस हमले भारत का भी एक विमान क्षतिग्रस्त हुआ था.