scorecardresearch
 

भारत के रुख से PAK में हड़कंप, सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने सीमा क्षेत्र का किया दौरा

दोनों मुल्कों में तनाव के बीच पाकिस्तान के सेना प्रमुख का यह दौरा दिखाता है कि भारत की ओर से पुलवामा हमले के बाद दिखाए गए सख्त रुख से पड़ोसी मुल्क में खौफ का माहौल है.

Advertisement
X
पाकिस्तानी सेना प्रमुख बाजवा
पाकिस्तानी सेना प्रमुख बाजवा

पुलवामा हमले के बाद भारत की सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है, साथ ही जम्मू कश्मीर में भी भारी तादाद में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. इन हालात के बीच पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान सेना अपनी सीमाओं की सुरक्षा में सक्षम है. सियालकोट के सीमा क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे बाजवा ने कहा कि अपनी मातृभूमि की रक्षा से बड़ा कोई और काम नहीं है.

दोनों मुल्कों में तनाव के बीच पाकिस्तान के सेना प्रमुख का यह दौरा दिखाता है कि भारत की ओर से पुलवामा हमले के बाद दिखाए गए सख्त रुख से पड़ोसी मुल्क में खौफ का माहौल है. बाजवा ने कहा कि हमारे जवान अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए हर वक्त तैयार हैं और अपनी जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी के साथ निभाने में सक्षम भी हैं. उन्होंने सियालकोट की सीमा पर तैनान जवानों से भी मुलाकात की है.

Advertisement

हर हमले का देंगे जवाब

बाजवा ने अपने जवानों का हौसला बढ़ाते हुए उनके काम की तारीफ की और कहा कि देश की सुरक्षा मजबूत हाथों में है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपने दुश्मन को उसी की भाषा में जवाब देने की हिम्मत रखता है. सेना प्रमुख बाजवा ने कहा कि हम अपनी मातृभूमि के हर इंच की रक्षा करने की काबिलियत रखते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर हमला होता है तो पाकिस्तानी सेना उसका तुरंत और करारा जवाब देगी.

सियालकोट में जनरल बाजवा ने सेना की तैयारियों का जायजा लिया, साथ ही उन्होंने भारत के रुख पर कहा कि हम इसका सख्ती से जवाब देने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक शांतिप्रिय देश है लेकिन हम किसी के धमकाने में आने वाले नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर किसी तरह की कार्रवाई होती है तो उसका जवाब उसी तरह से दिया जाएगा.

बता दें कि 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे. पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है, बावजूद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने हमले में पाकिस्तान का हाथ होने से साफ इनकार किया है. इमरान ने भारत के सख्त रुख के बाद रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक और मौका देने की बात कही है, ताकि वह हमले के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर सकें.

Advertisement
Advertisement