scorecardresearch
 

PAK ने फिर खोला अपना एयरस्पेस, अंतरराष्ट्रीय उड़ानें होंगी बहाल

भारत और पाकिस्तान के बीच जंग जैसे हालात हो गए हैं. बालाकोट में भारत की जवाबी कार्रवाई के बाद से पाकिस्तान खौफ में जी रहा है. पाकिस्तान ने अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया था, लेकिन अंतरारष्ट्रीय दबाव के चलते हवाई क्षेत्र को दोबारा से बहाल करने का फैसला लिया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर(फोटो- Reuters)
प्रतीकात्मक तस्वीर(फोटो- Reuters)

भारत और पाकिस्तान के बीच जंग जैसे हालात बने हुए थे. बालाकोट में भारत की जवाबी कार्रवाई के बाद से पाकिस्तान खौफ में जी रहा है. पाकिस्तान ने बुधवार को अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया था, लेकिन अंतरराष्ट्रीय दबाव के चलते उसने अपने हवाई क्षेत्र को फिर से शुरू कर दिया है. एयरलाइंस सेवाएं फिर से बहाल हो गई हैं.

बता दें कि भारत के साथ बढ़ते तनाव के मद्देनजर पाकिस्तान ने बुधवार को इस्लामाबाद, लाहौर और कराची सहित प्रमुख हवाई अड्डों पर वाणिज्यिक उड़ानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को अनिश्चित समय के लिए बंद कर दिया था. लेकिन इस तनाव के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान दिया है. वियतनाम के हनोई में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान की तरफ से आकर्षक खबर आ रही है, दोनों के बीच जारी तनाव जल्द ही खत्म हो सकता है. अमेरिका का दावा है कि इस सब में वह मध्यस्थ की भूमिका निभा रहा है.

Advertisement

ट्रंप के बयान के कुछ देर बाद पाकिस्तान ने अपने यहां बंद के गए एयरस्पेस को दोबरा से खोल दिया है. एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बहाल होंगी. इसके बाद दुनिया भर के फंसे हुए यात्री अपने-अपने देश जा सकेंगे. 

भारत के 4 यात्री भी फंसे

पाकिस्तान के इस कदम के काण भारत के चार यात्री लाहौर हवाई अड्डे पर फंस गए. पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण(सीएए) के एक अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की पीके-270 उड़ान को बुधवार को लाहौर से अपने गंतव्य दिल्ली के लिए रवाना होना था, लेकिन उड़ानों के निलंबित होने के चलते भारत के चार यात्री अल्लामा इकबाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फंस गए.

उन्होंने कहा कि भारतीय यात्रियों ने संबंधित अधिकारियों से उड़ानों का संचालन फिर से शुरू होने तक उन्हें होटल में भेजने का अनुरोध किया था.

भारत से भी 65 उड़ानें हुईं थी रद्द

बता दें कि बुधवार को बढ़ते तनाव के बीच उत्तर भारत के कई हवाई अड्डों से वाणिज्यिक उड़ान पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. इससे विभिन्न हवाई अड्डों से करीब 65 उड़ानें रद्द की गईं. इनमें कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी प्रभावित हुईं. उड़ान भरने पर सुबह करीब चार घंटे के लिए लगाए गए इस प्रतिबंध के चलते अकेले दिल्ली से 47 उड़ानें रद्द की गईं.

Advertisement

वहीं श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, देहरादून, लेह, पठानकोट और शिमला समेत अन्य हवाई अड्डों पर हवाई यातायात नियंत्रक (एटीसी) के नागरिक उड़ान गतिविधियों को रोकने से मुंबई से 16 उड़ानों का परिचालन नहीं किया जा सका.

एयरपोर्ट्स अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली में रद्द की गईं 47 उड़ानों में से 25 को यहां से उड़ान भरनी था जबकि 22 को यहां उतरना था. वहीं, मुंबई हवाई अड्डे के अधिकारियों के अनुसार 16 में से आठ उड़ानों का आगमन और आठ का प्रस्थान रद्द किया गया. इसके अलावा दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों समेत चार उड़ानों का मार्ग दिल्ली के लिए बदल दिया गया.

Advertisement
Advertisement