scorecardresearch
 

पाकिस्तान ने 28 जून तक बढ़ाया हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध

पाकिस्तान ने अपने हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध को 28 जून तक बढ़ा दिया है. नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के जरिए जारी किए गए नोटिस में पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र पर बैन जारी रहने की बात कही गई है.

Advertisement
X
पाकिस्तान ने 28 तक बढ़ाया प्रतिबंध
पाकिस्तान ने 28 तक बढ़ाया प्रतिबंध

पाकिस्तान ने अपने हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध को 28 जून तक बढ़ा दिया है. नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के जरिए जारी किए गए नोटिस में पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र पर बैन जारी रहने की बात कही गई है. ये प्रतिबंध इससे पहले 14 जून तक था. इसके बाद इसे हटाया भी जा सकता था.

पाकिस्तान के सिविल एविएशन अथॉरिटी द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक, पाकिस्तान ने पूर्वी हवाई क्षेत्र पर लगा हवाई क्षेत्र का प्रतिबंध 28 जून तक बढ़ा दिया है. बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ट्रेनिंग कैंप पर भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को हवाई हमला किया था. इसके बाद पाकिस्तान और भारत ने एक-दूसरे के लिए हवाई क्षेत्रों पर प्रतिबंध लगा दिया था.

पाकिस्तान ने 11 में से सिर्फ दो ही हवाई क्षेत्र खोले थे. 15 जून को पाकिस्तान की सिविल एविएशन अथॉरिटी द्वारा हालात की समीक्षा की जा सकती है. इसके बाद पाकिस्तान द्वारा इस पर प्रतिबंध हटाने का फैसला लिया जाएगा. फिलहाल पाकिस्तान ने प्रतिबंध की सीमा को बढ़ा दिया है, लेकिन हालात की समीक्षा के बाद इसे पूरी तरह हटाया भी जा सकता है. हालांकि भारत द्वारा लगाए गए सभी हवाई क्षेत्रों के प्रतिबंधों को 31 मई को हटा लिया गया था. बालाकोट के बाद भारत ने भी अपने सभी हवाई क्षेत्रों पर प्रतिबंध लगा दिया था. जिसे बाद में हटाने का फैसला लिया है.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को किर्गिस्तान जाने के लिए पाकिस्तान ने VVIP फ्लाइट के इस्तेमाल के लिए अपने हवाई क्षेत्र इस्तेमाल करने की अनुमति दे दी थी. हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ्लाइट ने पाकिस्तान के रूट का इस्तेमाल नहीं किया. इससे पहले 21 मई को पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को भी बिश्केक जाने के लिए अनुमति दी थी.

Advertisement
Advertisement