scorecardresearch
 

गर्लफ्रेंड की हत्या मामले में पिस्टोरियस को 5 साल जेल

गर्लफ्रेंड रीवा स्टीनकैम्प की गैरइरादतन हत्या मामले में ऑस्कर पिस्टोरियस को पांच साल कैद की सजा सुनाई गई है. 'द इंडिपेंडेंट' वेबसाइट की खबर के मुताबिक, दक्षिण अफ्रीका के पैरा एथलीट पिस्टोरियस को यह सजा प्रिटोरिया हाई कोर्ट की जज थोकोसिले मासिपा ने सुनाई है.

Advertisement
X
ऑस्कर पिस्टोरियस की फाइल फोटो
ऑस्कर पिस्टोरियस की फाइल फोटो

गर्लफ्रेंड रीवा स्टीनकैम्प की गैरइरादतन हत्या मामले में ऑस्कर पिस्टोरियस को पांच साल कैद की सजा सुनाई गई है. 'द इंडिपेंडेंट' वेबसाइट की खबर के मुताबिक, दक्षिण अफ्रीका के पैरा एथलीट पिस्टोरियस को यह सजा प्रिटोरिया हाई कोर्ट की जज थोकोसिले मासिपा ने सुनाई है.

पिस्टोरियस को कोर्ट ने 12 सिंतबर को गर्लफ्रेंड की गैरइरादतन हत्या का दोषी करार दिया था. पिस्टोरियस ने 14 फरवरी 2013 को प्रिटोरिया स्थित अपने घर के टॉयलेट में चोर के घुस आने की आशंका के चलते गोली चलाई थी, जिसमें उसकी गर्लफ्रेंड स्टीनकैम्प की मौत हो गई थी.

कोर्ट ने इसके अलावा पिस्टोरियस को जनवरी 2013 में जोहांसबर्ग के एक रेस्त्रां में भी गोली चलाने का दोषी करार दिया. हालांकि कोर्ट ने इस अपराध के लिए उन्हें दी गई तीन साल की सजा निलंबित कर दी है. इसके साथ ही पिस्टोरियस पर 2012 में कार की खुली छत से गोली चलाने का आरोप सिद्ध नहीं हो सका और न ही वह गैरकानूनी तरीके से हथियार रखने के ही दोषी पाए गए. सजा सुनाए जाने बाद पिस्टोरियस को तत्काल जेल भेज दिया गया.

Advertisement
Advertisement